लखनऊ : चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं. सोमवार को फिर जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने एक तस्कर के पास से लाखों रुपए कीमत का सोना बरामद किया. कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर पकड़े गए यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो सोमवार को अबूधाबी से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई1416) से उतरे यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही थी. तभी कस्टम अधिकारियों को एक यात्री पर संदेह हुआ और उन्होंने उसे अलग बुलाकर उससे पूछताछ की. लेकिन, पूछताछ में उसने कुछ भी नहीं बताया. बाद में जब कस्टम अधिकारियों ने उसकी बारीकी से जांच पड़ताल की तो उसके पास से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया गया करीब 793 ग्राम सोना बरामद हुआ.
अधिकारियों के मुताबिक, यह सोना बिना सीमा शुल्क चुकाए ही विदेश से चोरी छुपे लाया गया था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 48,15,525 रुपये है. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त करने के साथ ही पकड़े गए यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
इसी माह में 5 दिन पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर लगभग 830 ग्राम सोना बरामद किया गया था. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 59.43 लाख रुपए बताई गई थी, यह यात्री इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e1424 के द्वारा शारजाह से लखनऊ पहुंचे थे. यह यात्री भी सोने का पेस्ट बनाकर रेक्टम के अंदर डालकर लाए थे.
यह भी पढ़ें : कमर में बांधकर ले जा रहे थे डेढ़ करोड़ का सोना, DRI की टीम ने ट्रेन से 2 तस्करों को किया गिरफ्तार - Varanasi DRI Gold Smuggler