ETV Bharat / state

परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट के बजट को मंजूरी, वेंडर चयन के लिए CS ने दिया 30 दिन का वक्त - Family Identification Card Project

Family Identification Card Project सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट को लेकर व्यय वित्त समिति की बैठक करते हुए प्रोजेक्ट के लिए बजट को मंजूरी दे दी है. सीएस ने नियोजन विभाग को वेंडर चयन के लिए एक महीने का समय दिया है.

Family Identification Card Project
परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट के बजट को मंजूरी (PHOTO- UK INFORMATION DEPARTMENT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 8:35 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक की. बैठक के दौरान सीएस ने परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट के बजट को मंजूरी दे दी है. साथ ही सीएस ने नियोजन विभाग के अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट के लिए वेंडर चयन को अगले एक महीने का टाइम दिया है. इसके साथ ही सीएस ने इस संबंध में डाटा सिक्योरिटी पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सीएम कॉन्क्लेव का एक महत्वपूर्ण बिंदु है. प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं या कल्याणकारी वितरण सिस्टम को देखते हुए राज्य सरकार, नियोजन विभाग के जरिए नागरिकों और उनके परिवारों का एक गतिशील और लाइव डेटाबेस तैयार करना चाहती है, जिसके जरिए लाभार्थियों से संबंधित अपडेटेड और वेरिफाइड डेटा को उनकी संबंधित योजनाओं/सेवाओं के लिए विभागों के साथ साझा किया जा सके.

मुख्य सचिव ने बताया कि परिवार पहचान पत्र का मुख्य उद्देश्य सभी परिवार के लिए एक विशिष्ट पहचान के साथ एक व्यापक पारिवारिक डेटाबेस तैयार करना है. साथ ही राज्य में परिवारों का सत्यापित, प्रामाणिक और विश्वसनीय डेटा तैयार करना, API एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) आधारित तंत्र के जरिए ऑन-डिमांड 'अपुणी सरकार' पोर्टल सहित राज्य में अन्य सेवा वितरण प्लेटफार्मों के साथ जोड़ना है. इसका लक्ष्य सत्यापन, परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए कैप्चर किए गए सभी डेटा बिंदुओं के सुधार और अपडेट करने का प्रावधान एप्लीकेशन पर बनाए रखना, मौजूदा केंद्रीय और राज्य सरकार की सेवाओं और लाभों को जोड़ना है.

परिवार पहचान पत्र के जरिए दस्तावेजीकरण और प्रमाण प्रदान करने की आवश्यकता में कमी आएगी. क्योंकि उन्हें विशिष्ट पहचान के जरिए प्रस्तावित प्रणाली या इंटरलिंक्ड विभाग प्रणालियों से देखा जा सकता है. परिवार पहचान पत्र का लक्ष्य विभिन्न राज्य विभागों की ओर से उनकी संबंधित सेवा और लाभों के लिए निवासियों की जानकारी लेना भी है. यही नहीं, परिवार पहचान पत्र से विशिष्ट पहचान एड्रेस प्रूफ के रूप में भी काम करेगी. जिससे जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए जा सकते हैं.

इससे सरकार के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और राज्य में बेहतर शासन के स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी. सभी पात्र और अक्सर उपेक्षित निवासी यूनिक आईडी डेटाबेस का हिस्सा होंगे और उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार, सेवाओं और लाभों के तहत राज्य सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी. इसके जरिए ना केवल यूनिक आईडी परियोजना के तहत तमाम डेटाबेस को एक साथ जोड़ा जाएगा. बल्कि इसमें सभी परिवार के सदस्यों के सभी दस्तावेज और कागजात शामिल करने का भी प्रस्ताव है.

यूनिक आईडी उत्तराखंड सरकार के नियमों को सख्ती से लागू करेगी. तमाम सेवाओं और कार्यों का कम्प्यूटरीकरण होने के चलते नागरिक राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभों और सब्सिडी की एक व्यापक सूची प्राप्त कर सकते हैं. जिसके लिए उनके परिवार के सदस्य पात्र हैं. तमाम सेवाओं और लाभों के तहत अयोग्य लाभार्थियों का विश्लेषण और सत्यापन करने के बाद समाप्त कर दिया जाएगा. इससे राज्य में कई सरकारी कार्यालयों का कार्यभार भी कम होगा.

हरियाणा और कर्नाटक इस सार्वभौमिक परिवार पहचान अवधारणा को अपनाने में सबसे आगे रहे हैं, जिसमें इन राज्यों में किसी भी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन के लिए जरूरी है. इसके अलावा बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर राज्य में पहले से ही उन राज्यों में रहने वाले परिवारों की विशिष्ट पहचान करने के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं. ताकि उनकी स्कीम डिलीवरी इकोसिस्टम को और मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया सूखाताल का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश

देहरादूनः उत्तराखंड परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक की. बैठक के दौरान सीएस ने परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट के बजट को मंजूरी दे दी है. साथ ही सीएस ने नियोजन विभाग के अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट के लिए वेंडर चयन को अगले एक महीने का टाइम दिया है. इसके साथ ही सीएस ने इस संबंध में डाटा सिक्योरिटी पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सीएम कॉन्क्लेव का एक महत्वपूर्ण बिंदु है. प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं या कल्याणकारी वितरण सिस्टम को देखते हुए राज्य सरकार, नियोजन विभाग के जरिए नागरिकों और उनके परिवारों का एक गतिशील और लाइव डेटाबेस तैयार करना चाहती है, जिसके जरिए लाभार्थियों से संबंधित अपडेटेड और वेरिफाइड डेटा को उनकी संबंधित योजनाओं/सेवाओं के लिए विभागों के साथ साझा किया जा सके.

मुख्य सचिव ने बताया कि परिवार पहचान पत्र का मुख्य उद्देश्य सभी परिवार के लिए एक विशिष्ट पहचान के साथ एक व्यापक पारिवारिक डेटाबेस तैयार करना है. साथ ही राज्य में परिवारों का सत्यापित, प्रामाणिक और विश्वसनीय डेटा तैयार करना, API एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) आधारित तंत्र के जरिए ऑन-डिमांड 'अपुणी सरकार' पोर्टल सहित राज्य में अन्य सेवा वितरण प्लेटफार्मों के साथ जोड़ना है. इसका लक्ष्य सत्यापन, परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए कैप्चर किए गए सभी डेटा बिंदुओं के सुधार और अपडेट करने का प्रावधान एप्लीकेशन पर बनाए रखना, मौजूदा केंद्रीय और राज्य सरकार की सेवाओं और लाभों को जोड़ना है.

परिवार पहचान पत्र के जरिए दस्तावेजीकरण और प्रमाण प्रदान करने की आवश्यकता में कमी आएगी. क्योंकि उन्हें विशिष्ट पहचान के जरिए प्रस्तावित प्रणाली या इंटरलिंक्ड विभाग प्रणालियों से देखा जा सकता है. परिवार पहचान पत्र का लक्ष्य विभिन्न राज्य विभागों की ओर से उनकी संबंधित सेवा और लाभों के लिए निवासियों की जानकारी लेना भी है. यही नहीं, परिवार पहचान पत्र से विशिष्ट पहचान एड्रेस प्रूफ के रूप में भी काम करेगी. जिससे जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए जा सकते हैं.

इससे सरकार के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और राज्य में बेहतर शासन के स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी. सभी पात्र और अक्सर उपेक्षित निवासी यूनिक आईडी डेटाबेस का हिस्सा होंगे और उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार, सेवाओं और लाभों के तहत राज्य सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी. इसके जरिए ना केवल यूनिक आईडी परियोजना के तहत तमाम डेटाबेस को एक साथ जोड़ा जाएगा. बल्कि इसमें सभी परिवार के सदस्यों के सभी दस्तावेज और कागजात शामिल करने का भी प्रस्ताव है.

यूनिक आईडी उत्तराखंड सरकार के नियमों को सख्ती से लागू करेगी. तमाम सेवाओं और कार्यों का कम्प्यूटरीकरण होने के चलते नागरिक राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभों और सब्सिडी की एक व्यापक सूची प्राप्त कर सकते हैं. जिसके लिए उनके परिवार के सदस्य पात्र हैं. तमाम सेवाओं और लाभों के तहत अयोग्य लाभार्थियों का विश्लेषण और सत्यापन करने के बाद समाप्त कर दिया जाएगा. इससे राज्य में कई सरकारी कार्यालयों का कार्यभार भी कम होगा.

हरियाणा और कर्नाटक इस सार्वभौमिक परिवार पहचान अवधारणा को अपनाने में सबसे आगे रहे हैं, जिसमें इन राज्यों में किसी भी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन के लिए जरूरी है. इसके अलावा बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर राज्य में पहले से ही उन राज्यों में रहने वाले परिवारों की विशिष्ट पहचान करने के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं. ताकि उनकी स्कीम डिलीवरी इकोसिस्टम को और मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया सूखाताल का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.