ETV Bharat / state

अजमेर में CRPF के कांस्टेबल ने की खुदकुशी - CRPF Constable Dies By Suicide - CRPF CONSTABLE DIES BY SUICIDE

CRPF Constable Dies By Suicide, राजस्थान के अजमेर में तैनात एक CRPF के कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है और मामले की जांच की जा रही है.

CRPF Constable Dies By Suicide
CRPF के कांस्टेबल ने की खुदकुशी (ETV BHARAT Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 5:51 PM IST

अजमेर. अजमेर में सीआरपीएफ जीसी 2 के कांस्टेबल ने अपने क्वार्टर में खुदकुशी कर ली. सूचना पर सीआरपीएफ ग्रुप के अधिकारी और गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने कांस्टेबल के शव को अपने कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इधर, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें शव सौंप दिया गया. फिलहाल सीआरपीएफ कांस्टेबल के खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि फॉय सागर रोड स्थित सीआरपीएफ जीसी 2 में तैनात कांस्टेबल अमरजीत सिंह ने रविवार रात को अपने क्वार्टर में खुदकुशी कर ली थी. सोमवार को घटना की जानकारी हुई. कांस्टेबल अमरजीत सिंह मणिपुर का निवासी था. घटना की सूचना सीआरपीएफ ने कांस्टेबल के परिवार को दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य अजमेर पहुंचे. वहीं, उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया. प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि कांस्टेबल अमरजीत सिंह 5 साल से सीआरपीएफ जीसी 2 में तैनात था. फिलहाल उसके आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - घड़साना में एडवोकेट ने की आत्महत्या, पोल्ट्री फार्म में मिला शव - suicide in Ghadsana

कांस्टेबल की खुदकुशी से मचा हड़कंप : कांस्टेबल के आत्महत्या की घटना से अजमेर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र 1 और 2 में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. भले ही आधाकारिक तौर पर अभी खुदकुशी की वजह सामने न आई हो, लेकिन चर्चा है कि कांस्टेबल मानसिक रूप से तनाव में था और हो सकता है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा.

अजमेर. अजमेर में सीआरपीएफ जीसी 2 के कांस्टेबल ने अपने क्वार्टर में खुदकुशी कर ली. सूचना पर सीआरपीएफ ग्रुप के अधिकारी और गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने कांस्टेबल के शव को अपने कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इधर, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें शव सौंप दिया गया. फिलहाल सीआरपीएफ कांस्टेबल के खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि फॉय सागर रोड स्थित सीआरपीएफ जीसी 2 में तैनात कांस्टेबल अमरजीत सिंह ने रविवार रात को अपने क्वार्टर में खुदकुशी कर ली थी. सोमवार को घटना की जानकारी हुई. कांस्टेबल अमरजीत सिंह मणिपुर का निवासी था. घटना की सूचना सीआरपीएफ ने कांस्टेबल के परिवार को दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य अजमेर पहुंचे. वहीं, उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया. प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि कांस्टेबल अमरजीत सिंह 5 साल से सीआरपीएफ जीसी 2 में तैनात था. फिलहाल उसके आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - घड़साना में एडवोकेट ने की आत्महत्या, पोल्ट्री फार्म में मिला शव - suicide in Ghadsana

कांस्टेबल की खुदकुशी से मचा हड़कंप : कांस्टेबल के आत्महत्या की घटना से अजमेर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र 1 और 2 में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. भले ही आधाकारिक तौर पर अभी खुदकुशी की वजह सामने न आई हो, लेकिन चर्चा है कि कांस्टेबल मानसिक रूप से तनाव में था और हो सकता है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.