ETV Bharat / state

पितृ पक्ष का समापन, साहिबगंज में गंगा घाटों पर तर्पण करने पहुंचे लोग - Pitru Paksha in Sahibganj - PITRU PAKSHA IN SAHIBGANJ

Pitru Paksha in sahibganj. साहिबगंज जिले के अलग-अलग गंगा घाटों पर लोगों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया.

Crowds gathered at Ganga Ghats of Sahibganj on conclusion of Pitru Paksha
पितृ पक्ष के समापन के दिन लोग पुर्खों के लिए आशिर्वाद मांगे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2024, 6:06 PM IST

साहिबगंज: आज अमावस्या के दिन पितृ पक्ष का समापन हो गया. शहर के हर गंगा घाटों पर तर्पण को लेकर काफी भीड़ उमड़ी. वहीं मुक्तेश्वर गंगा घाट पर सुबह से दोपहर तक करीब 1 हजार से अधिक पुरूष व महिलाओं ने तर्पण कर अपने पूर्वजों को नमन किया. इस मौके पर लोगों ने सदा शांति की कामना की. वहीं पुरोहित धनेश्वर पंडित ने कहा कि पितृ ऋण से मुक्ति को लेकर यह पितृ पक्ष हर साल आता है.

इस दौरान अपने पूर्वजों को जल देने से सीधे सीधे फल मिलता है. घर परिवार के लोग खुशहाल रहते हैं. तर्पण करने के लिए कई महिलाएंं भी पहुंची थीं. कोई अपने पति, तो कोई अपने माता-पिता का तर्पण कर रहे थे. बुधवार को अंतिम दिन काफी भीड़ थी. सभी लोगों ने तर्पण के बाद पंडितों को दान पुण्य किया. सभी लोगों को बताया गया कि शाम के समय दीपक जलाए, ताकि पूर्वज उजाले में अपने स्थान पर चले जाए. भोजन करने से पहले जीव-जंतू को खिलाना आवश्यक है. इस तरह संपूर्ण आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. ऐसा करने से घर के बच्चों को संस्कार प्राप्त होता है. पितृ पक्ष की समाप्ति के साथ नवरात्र शुरू हो जाता है.

पितृ पक्ष समापन पर गंगा घाट पर भीड़ (ईटीवी भारत)
तर्पण को लेकर शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट, कबूतर खोपी घाट, चानन घाट, शोभनभट्ठा घाट सहित दर्जनों घाटों पर भीड़ थी. कुछ लोग अपने स्तर से तर्पण कर रहे थे तो कुछ लोग पुरोहित के दिशा-निर्देश पर तर्पण में जुटे हुए थे. जिला प्रशासन के द्वारा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का लेकर बैरिकेडिंग की गई थी. क्योंकि साहिबगंज में गंगा नदी अभी उफान पर है.

ये भी पढ़ें- पितृ पक्ष शुरू होते ही साहिबगंज के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, तर्पण कर पितरों से मांगा आशीर्वाद - Pitru Paksha 2024

पितृपक्ष 2024: इस समय करें पितरों का तर्पण और पिंडदान, मिलेगी असीम कृपा, इनको लगाएं भोग - Pitra Paksha 2024

शहीद मुन्ना यादव की पत्नी ने गंगा घाट पर किया तर्पण, मृत पति की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

साहिबगंज: आज अमावस्या के दिन पितृ पक्ष का समापन हो गया. शहर के हर गंगा घाटों पर तर्पण को लेकर काफी भीड़ उमड़ी. वहीं मुक्तेश्वर गंगा घाट पर सुबह से दोपहर तक करीब 1 हजार से अधिक पुरूष व महिलाओं ने तर्पण कर अपने पूर्वजों को नमन किया. इस मौके पर लोगों ने सदा शांति की कामना की. वहीं पुरोहित धनेश्वर पंडित ने कहा कि पितृ ऋण से मुक्ति को लेकर यह पितृ पक्ष हर साल आता है.

इस दौरान अपने पूर्वजों को जल देने से सीधे सीधे फल मिलता है. घर परिवार के लोग खुशहाल रहते हैं. तर्पण करने के लिए कई महिलाएंं भी पहुंची थीं. कोई अपने पति, तो कोई अपने माता-पिता का तर्पण कर रहे थे. बुधवार को अंतिम दिन काफी भीड़ थी. सभी लोगों ने तर्पण के बाद पंडितों को दान पुण्य किया. सभी लोगों को बताया गया कि शाम के समय दीपक जलाए, ताकि पूर्वज उजाले में अपने स्थान पर चले जाए. भोजन करने से पहले जीव-जंतू को खिलाना आवश्यक है. इस तरह संपूर्ण आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. ऐसा करने से घर के बच्चों को संस्कार प्राप्त होता है. पितृ पक्ष की समाप्ति के साथ नवरात्र शुरू हो जाता है.

पितृ पक्ष समापन पर गंगा घाट पर भीड़ (ईटीवी भारत)
तर्पण को लेकर शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट, कबूतर खोपी घाट, चानन घाट, शोभनभट्ठा घाट सहित दर्जनों घाटों पर भीड़ थी. कुछ लोग अपने स्तर से तर्पण कर रहे थे तो कुछ लोग पुरोहित के दिशा-निर्देश पर तर्पण में जुटे हुए थे. जिला प्रशासन के द्वारा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का लेकर बैरिकेडिंग की गई थी. क्योंकि साहिबगंज में गंगा नदी अभी उफान पर है.

ये भी पढ़ें- पितृ पक्ष शुरू होते ही साहिबगंज के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, तर्पण कर पितरों से मांगा आशीर्वाद - Pitru Paksha 2024

पितृपक्ष 2024: इस समय करें पितरों का तर्पण और पिंडदान, मिलेगी असीम कृपा, इनको लगाएं भोग - Pitra Paksha 2024

शहीद मुन्ना यादव की पत्नी ने गंगा घाट पर किया तर्पण, मृत पति की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.