देवघर : बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज देवघर आ रहे हैं. वे देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित संत सम्मेलन में आध्यात्मिक प्रवचन देंगे. इसके साथ ही वह बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे.
रात से ही कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे लोग
आज बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार्टर प्लेन से देवघर आएंगे. वहां से वह सीधे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे. पूजा के बाद वे देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां वे 03 घंटे तक आध्यात्मिक प्रवचन देंगे. प्रवचन सुनने और देखने के लिए न सिर्फ देवघर बल्कि आसपास के बांका-जमुई जिले से भी लोग आ रहे हैं. जब लोगों को जानकारी मिली कि यहां पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था है तो लोग गुरुवार की रात से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे. लोग रात भर वहीं सोए रहे. उन्हें आज बाबा का उपदेश सुनने का अवसर मिलेगा.
निशिकांत दुबे ने संभाली व्यवस्था की कमान
आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस कार्यक्रम की व्यवस्था स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने संभाली है. सांसद ने बताया कि कार्यक्रम के लिए कोई वीआईपी सिस्टम नहीं है. केवल वालंटियर और पत्रकारों को पास जारी किए गए हैं. बाकी जो पहले आयेंगे उन्हें पहले स्थान मिलेगा. सांसद ने कहा कि कुछ लोग हैं जो इस कार्यक्रम को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उनसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें. सांसद ने कहा कि मैंने अपने 15 वर्षों के संसदीय कार्यकाल में जनता से जो भी कहा उसे पूरा किया है.
यातायात व्यवस्था दुरुस्त
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के देवघर कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. यातायात व्यवस्था में सुधार किया गया है. आज रात 11:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से कार्यक्रम में पहुंचेंगे. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
यह भी पढ़ें: विधायक इरफान अंसारी का बागेश्वर बाबा पर तंज, कहा- बाबा पर्ची निकाल कर बताएं कि कौन जीतेगा गोड्डा लोकसभा सीट
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, राम राजनीति नहीं धर्म और आस्था का विषय
यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की शुरू हुई तैयारी, तीन लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान