जोधपुर. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से नए चेहरे के रूप में कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा को प्रत्याशी बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं. उम्मीदवारी की घोषणा के बाद बुधवार को ट्रेन से जोधपुर आए करण सिंह के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ी.
जोधपुर शहर व देहात कांग्रेस के पदाधिकारी, पूर्व एवं वर्तमान विधायक रेलवे स्टेशन उनकी अगवानी के लिए पहुंचे. करण सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा रहा. रेलवे स्टेशन से करणसिंह रातानाडा गणेश मंदिर व कांग्रेस कार्यालय गए. इसके साथ ही जोधपुर में भाजपा व कांग्रेस का चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र सिंह सोलंकी, भोपालगढ विधायक गीता बरवड़, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, महेंद्र सिंह विश्नोई व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. लगातार दो बार से कांग्रेस जोधपुर लोकसभा सीट हार रही है.
पढ़ें: सरकारी कंपाउंडर से करियर की शुरुआत, अब शेखावत को टक्कर देंगे करण सिंह
दोनों दलों ने उतारे राजपूत प्रत्याशी: गत चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत को पटखनी देने के लिए वैभव गहलोत को मैदान में उतारा गया था, लेकिन वे करीब पौने तीन लाख वोटों से हारे. इस बार शेखावत का मुकाबला करणसिंह उचियारड़ा से होना हैं. दोनों दलों ने राजपूत उम्मीदवार उतारे हैं. इनके बीच इस बार मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है. शेखावत के शेरगढ़ क्षेत्र में हुए विरोध को देखते हुए माना जा रहा है कि भाजपा को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. करण सिंह नया चेहरा होने से उनके खिलाफ किसी भी तरह की एंटी इंकम्बेंसी नहीं है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि करणसिंह के मैदान उतरने से राजपूतों के वोटों में बंटवारा होना तय है.