ETV Bharat / state

बिलासपुर में क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर पुजारी के घर से करोड़ों की लूट, दो महिला आरोपी गिरफ्तार - Crores rupees looted in Bilaspur - CRORES RUPEES LOOTED IN BILASPUR

बिलासपुर में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर पुजारी के घर से करोड़ों रुपए की लूट मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस केस में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

CRORES RUPEES LOOTED IN BILASPUR
बिलासपुर में करोड़ों की लूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 11:16 PM IST

बिलासपुर में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर करोड़ों की लूट (ETV Bharat)

बिलासपुर: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर एक गिरोह ने करोड़ों के लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 204, 307, 331(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, 14 अगस्त को काली मंदिर तिफरा के पास रहने वाले कृष्ण कुमार मिश्रा ने सिरगिट्टी थाने में करोड़ों रुपए के लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक 13 अगस्त की रात 9 बजे राजनांदगांव से वापस घर आने पर कृष्ण कुमार मिश्रा को पता चला कि 13 अगस्त की दोपहर 12 से 1 बजे के आसपास 4 पुरुष और 2 महिला घर में घुस गए. उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर घर में रखा करोड़ों रुपये कैश और जेवरात जब्त कर लिया. साथ ही घरवालों को किसी को भी कुछ भी ना बताने की धमकी दी.

"सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के पुजारी के घर में करोड़ों के लूट की शिकायत मिली थी. मामले में मुखबिर से मिली सूचना पर दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. दोनों के पास से 30 लाख रुपया कैश बरामद किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है." -उमेश कश्यप, एएसपी सिटी

दो महिला आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के बाद सिरगिट्टी पुलिस आरोपियों को तलाशने के लिए शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इससे संदिग्धों का हुलिया और वाहन की जानकारी मिली. इसी बीच साइबर सेल को आरोपियों के शहर में ही छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली. इस पर दबिश देकर तिफरा जोन कार्यालय के सामने रहने वाली सिंधु वैष्णव और भारतीय नगर में रहने वाली रानी वैरागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी सिंधु वैष्णव से 20 लाख और रानी वैरागी से 10 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

बिलासपुर में पुजारी के घर से करोड़ों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - robbery from Pujari house Bilaspur
छत्तीसगढ़ में मकान और फ्लैट खरीदने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो लुट जाएगी गाढ़ी कमाई ! - Odisha fraudster arrested
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ एक्सिस बैंक लूट कांड, गया के शेरघाटी से दो आरोपी गिरफ्तार, शेरघाटी गैंग से जुड़ रहें हैं तार

बिलासपुर में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर करोड़ों की लूट (ETV Bharat)

बिलासपुर: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर एक गिरोह ने करोड़ों के लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 204, 307, 331(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, 14 अगस्त को काली मंदिर तिफरा के पास रहने वाले कृष्ण कुमार मिश्रा ने सिरगिट्टी थाने में करोड़ों रुपए के लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक 13 अगस्त की रात 9 बजे राजनांदगांव से वापस घर आने पर कृष्ण कुमार मिश्रा को पता चला कि 13 अगस्त की दोपहर 12 से 1 बजे के आसपास 4 पुरुष और 2 महिला घर में घुस गए. उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर घर में रखा करोड़ों रुपये कैश और जेवरात जब्त कर लिया. साथ ही घरवालों को किसी को भी कुछ भी ना बताने की धमकी दी.

"सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के पुजारी के घर में करोड़ों के लूट की शिकायत मिली थी. मामले में मुखबिर से मिली सूचना पर दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. दोनों के पास से 30 लाख रुपया कैश बरामद किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है." -उमेश कश्यप, एएसपी सिटी

दो महिला आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के बाद सिरगिट्टी पुलिस आरोपियों को तलाशने के लिए शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इससे संदिग्धों का हुलिया और वाहन की जानकारी मिली. इसी बीच साइबर सेल को आरोपियों के शहर में ही छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली. इस पर दबिश देकर तिफरा जोन कार्यालय के सामने रहने वाली सिंधु वैष्णव और भारतीय नगर में रहने वाली रानी वैरागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी सिंधु वैष्णव से 20 लाख और रानी वैरागी से 10 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

बिलासपुर में पुजारी के घर से करोड़ों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - robbery from Pujari house Bilaspur
छत्तीसगढ़ में मकान और फ्लैट खरीदने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो लुट जाएगी गाढ़ी कमाई ! - Odisha fraudster arrested
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ एक्सिस बैंक लूट कांड, गया के शेरघाटी से दो आरोपी गिरफ्तार, शेरघाटी गैंग से जुड़ रहें हैं तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.