ETV Bharat / state

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों का घोटाला, आरसीए की पूर्व कार्यकारणी पर एफआईआर दर्ज - Scam of crores in RCA

आरसीए की एडहॉक कमेटी ने ज्योति नगर थाना में आरसीए के पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व संयुक्त सचिव पर करोड़ों के घोटोले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

Scam of crores in RCA
आरसीए की पूर्व कार्यकारणी पर एफआईआर दर्ज (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 8:10 PM IST

आरसीए के पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व संयुक्त सचिव पर एफआईआर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी ने गुरुवार को एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी पर एफआईआर दर्ज करवाई है. एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि आरसीए की पूर्व कार्यकारिणी ने जमकर भ्रष्टाचार किया और जब एडहॉक कमेटी ने पूरे मामले की जांच की, तो करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमिताएं पाई गई. इसके बाद एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी पर ज्योति नगर थाने में पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व संयुक्त सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

जयदीप बिहाणी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पिछली कार्यकारिणी ने एसएमएस स्टेडियम के रिनोवेशन, राजस्थान प्रीमियर लीग के आयोजन और चौंप में बन रहे वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम मे जमकर भ्रष्टाचार किया. जयदीप बिहाणी ने यह भी कहा कि कमेटी ने पूरे मामले की जांच एक निष्पक्ष एजेंसी के द्वारा करवाई और इसकी एक 363 पन्नों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गई.

पढ़ें: आरसीए में फंड का संकट, बड़े टूर्नामेंट्स अटके, एडहॉक कमेटी बोली-चुनाव नहीं पहले टूर्नामेंट्स करेंगे शुरू - Funds crisis in RCA

इस ऑडिट रिपोर्ट में काफी कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं. इसमें स्टेडियम के निर्माण से लेकर आईपीएल मैच के दौरान टेंडर जैसे घोटाले भी शामिल हैं. जो पूरी तरह नियमों के विपरीत और गलत तरीके से जारी हुए थे. इसे लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा और संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एडहॉक कमेटी का यह भी कहना है कि जयपुर में बन रहे विश्व के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम के निर्माण को लेकर काफी भ्रष्टाचार किया गया.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने RCA को भंग करने के खिलाफ अपील पर सुनवाई 12 अगस्त तक टाली - Rajasthan High Court

चुनाव की तैयारी शुरू: जयदीप बिहाणी ने बताया कि हाल ही में एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. कमेटी के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाए ताकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित हो सके. चुनाव को लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही चुनाव की तारीख तय की जाएगी. इससे पहले क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को समानांतर चलाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हो.

आरसीए के पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व संयुक्त सचिव पर एफआईआर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी ने गुरुवार को एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी पर एफआईआर दर्ज करवाई है. एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि आरसीए की पूर्व कार्यकारिणी ने जमकर भ्रष्टाचार किया और जब एडहॉक कमेटी ने पूरे मामले की जांच की, तो करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमिताएं पाई गई. इसके बाद एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी पर ज्योति नगर थाने में पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व संयुक्त सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

जयदीप बिहाणी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पिछली कार्यकारिणी ने एसएमएस स्टेडियम के रिनोवेशन, राजस्थान प्रीमियर लीग के आयोजन और चौंप में बन रहे वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम मे जमकर भ्रष्टाचार किया. जयदीप बिहाणी ने यह भी कहा कि कमेटी ने पूरे मामले की जांच एक निष्पक्ष एजेंसी के द्वारा करवाई और इसकी एक 363 पन्नों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गई.

पढ़ें: आरसीए में फंड का संकट, बड़े टूर्नामेंट्स अटके, एडहॉक कमेटी बोली-चुनाव नहीं पहले टूर्नामेंट्स करेंगे शुरू - Funds crisis in RCA

इस ऑडिट रिपोर्ट में काफी कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं. इसमें स्टेडियम के निर्माण से लेकर आईपीएल मैच के दौरान टेंडर जैसे घोटाले भी शामिल हैं. जो पूरी तरह नियमों के विपरीत और गलत तरीके से जारी हुए थे. इसे लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा और संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एडहॉक कमेटी का यह भी कहना है कि जयपुर में बन रहे विश्व के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम के निर्माण को लेकर काफी भ्रष्टाचार किया गया.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने RCA को भंग करने के खिलाफ अपील पर सुनवाई 12 अगस्त तक टाली - Rajasthan High Court

चुनाव की तैयारी शुरू: जयदीप बिहाणी ने बताया कि हाल ही में एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. कमेटी के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाए ताकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित हो सके. चुनाव को लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही चुनाव की तारीख तय की जाएगी. इससे पहले क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को समानांतर चलाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.