जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी ने गुरुवार को एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी पर एफआईआर दर्ज करवाई है. एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि आरसीए की पूर्व कार्यकारिणी ने जमकर भ्रष्टाचार किया और जब एडहॉक कमेटी ने पूरे मामले की जांच की, तो करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमिताएं पाई गई. इसके बाद एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी पर ज्योति नगर थाने में पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व संयुक्त सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
जयदीप बिहाणी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पिछली कार्यकारिणी ने एसएमएस स्टेडियम के रिनोवेशन, राजस्थान प्रीमियर लीग के आयोजन और चौंप में बन रहे वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम मे जमकर भ्रष्टाचार किया. जयदीप बिहाणी ने यह भी कहा कि कमेटी ने पूरे मामले की जांच एक निष्पक्ष एजेंसी के द्वारा करवाई और इसकी एक 363 पन्नों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गई.
इस ऑडिट रिपोर्ट में काफी कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं. इसमें स्टेडियम के निर्माण से लेकर आईपीएल मैच के दौरान टेंडर जैसे घोटाले भी शामिल हैं. जो पूरी तरह नियमों के विपरीत और गलत तरीके से जारी हुए थे. इसे लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा और संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एडहॉक कमेटी का यह भी कहना है कि जयपुर में बन रहे विश्व के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम के निर्माण को लेकर काफी भ्रष्टाचार किया गया.
पढ़ें: हाईकोर्ट ने RCA को भंग करने के खिलाफ अपील पर सुनवाई 12 अगस्त तक टाली - Rajasthan High Court
चुनाव की तैयारी शुरू: जयदीप बिहाणी ने बताया कि हाल ही में एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. कमेटी के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाए ताकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित हो सके. चुनाव को लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही चुनाव की तारीख तय की जाएगी. इससे पहले क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को समानांतर चलाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हो.