ETV Bharat / state

पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी से मैदानी इलाकों में पहुंची ठंडी, किसानों के खिले चेहरे - CROPS BENEFIT FROM WINTER

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में फसलों को फायदा हो रहा है. किसान कड़ाके की सर्दी से काफी खुश हैं.

Crops benefit from Winter
Crops benefit from Winter (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 2:27 PM IST

अंबाला: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण अंबाला में शीतलहर चलने लगी है. जिसके कारण ठंड बढ़ने लगी है. तापमान में गिरावट देखी जा रही है. अंबाला में अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक चला गया है. ठंड से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड होगी उतनी ही फसल की पैदावार भी अच्छी होगी. खासकर गेहूं की फसल के लिए ज्यादा फायदा होगा. हालांकि किसानों को अभी बारिश का भी इंतजार है. वहीं धुंध का भी किसान इंतजार कर रहे हैं.

गेहूं के लिए सर्दी वरदान: दिसंबर का महीना है और करीब आधा दिसंबर बीत चुका है. दिसंबर का महीना हो और ठंड न हो ऐसा कभी हो नहीं सकता. देरी से ही सही लेकिन कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. शीतलहर के कारण एक तरफ जहां आम जन जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक आई है. आए भी क्यों न ठंड से फसलों को काफी फायदा जो पहुंचता है. गेहूं की फसल के लिए तो कड़ाके की सर्दी वरदान समान है. हालांकि अभी किसानों को बारिश का भी इंतजार है.

Crops benefit from Winter (Etv Bharat)

मौसम का हालचाल: मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने बताया कि अभी दिन के तापमान में कम और रात के तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिन में धूप निकलने की वजह से तापमान में थोड़ी गर्मी रहेगी. सुबह और रात में ठंड महसूस की जा सकती है. इसका कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी है. रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ चुका है. आने वाले समय में इसके और नीचे जाने की संभावना है. ऐसे में आने वाले समय में ठंड और भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, हिसार में सबसे कम रहा तापमान

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद ट्रेड फेयर में हुई डायनासोर की एंट्री, लोगों की उमड़ी भीड़

अंबाला: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण अंबाला में शीतलहर चलने लगी है. जिसके कारण ठंड बढ़ने लगी है. तापमान में गिरावट देखी जा रही है. अंबाला में अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक चला गया है. ठंड से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड होगी उतनी ही फसल की पैदावार भी अच्छी होगी. खासकर गेहूं की फसल के लिए ज्यादा फायदा होगा. हालांकि किसानों को अभी बारिश का भी इंतजार है. वहीं धुंध का भी किसान इंतजार कर रहे हैं.

गेहूं के लिए सर्दी वरदान: दिसंबर का महीना है और करीब आधा दिसंबर बीत चुका है. दिसंबर का महीना हो और ठंड न हो ऐसा कभी हो नहीं सकता. देरी से ही सही लेकिन कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. शीतलहर के कारण एक तरफ जहां आम जन जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक आई है. आए भी क्यों न ठंड से फसलों को काफी फायदा जो पहुंचता है. गेहूं की फसल के लिए तो कड़ाके की सर्दी वरदान समान है. हालांकि अभी किसानों को बारिश का भी इंतजार है.

Crops benefit from Winter (Etv Bharat)

मौसम का हालचाल: मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने बताया कि अभी दिन के तापमान में कम और रात के तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिन में धूप निकलने की वजह से तापमान में थोड़ी गर्मी रहेगी. सुबह और रात में ठंड महसूस की जा सकती है. इसका कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी है. रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ चुका है. आने वाले समय में इसके और नीचे जाने की संभावना है. ऐसे में आने वाले समय में ठंड और भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, हिसार में सबसे कम रहा तापमान

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद ट्रेड फेयर में हुई डायनासोर की एंट्री, लोगों की उमड़ी भीड़

Last Updated : Dec 14, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.