ETV Bharat / state

पति ने बच्चे को पीटने के लिए मना किया तो पत्नी ने किया सुसाइड, घर में मचा कोहराम

Suicide In Begusarai: बेगूसराय में एक महिला के सुसाइड किये जाने का मामला सामने आया है. आत्महत्या की वजह जान कर हर कोई हैरान है. दरअसल महिला ने ये खौफनाक कदम सिर्फ इसलिए उठाया, क्योंकि उसके पति ने बच्चों को मारने का विरोध किया था.

Suicide In Begusarai
Suicide In Begusarai
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 2:36 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पति द्वारा बच्चे की पिटाई का विरोध करने पर एक पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. घटना के वक्त महिला दो बच्चों के साथ सोई हुई थी, जबकि पति और अन्य बच्चा बाहर सोया हुआ था. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव की है.

बच्चे की पिटाई को लेकर हुआ विवादः महिला की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव के रहने वाले सूरज कुमार की पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई है. मृतका के भैसुर पिंटू यादव ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच बच्चे की पिटाई को लेकर विवाद हुआ था. पति ने अपने एक बच्चे को पत्नी के द्वारा पिटाई किये जाने पर पत्नी को डांट लगाई थी. पति का कहना है कि बेहद ठंढ है और ऐसे में बच्चे की पिटाई ठीक नहीं है. बच्चा बिमार हो जायेगा तो उसे डॉक्टर के यहां मुझे ही ले जाना पड़ेगा.

अपने कमरे में किया सुसाइडः बस इसी बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी. जिससे नाराज पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पिंटू यादव ने बताया की घटना के वक्त दो बच्चे मां के साथ सोये हुए थे जबकि पति और अन्य बच्चे बाहर सोये थे. इसी बीच उसकी उसके द्वारा ये कदम उठाया गया. उन्होंने बताया कि बीती रात घर में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे. तभी अकेले का फायदा उठाकर घर में ही अपनी जान दे दी.

"बच्चे की पिटाई को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था. इसी को लेकर भाभी ने ऐसा कदम उठा लिया. खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए था. अकेले का फायदा उठाकर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली"- पिंटू यादव, मृतका के भैसुर

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के बाद परिजनों के द्वारा इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी गई. मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, पटवन के लिए गया था खेत पर

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पति द्वारा बच्चे की पिटाई का विरोध करने पर एक पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. घटना के वक्त महिला दो बच्चों के साथ सोई हुई थी, जबकि पति और अन्य बच्चा बाहर सोया हुआ था. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव की है.

बच्चे की पिटाई को लेकर हुआ विवादः महिला की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव के रहने वाले सूरज कुमार की पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई है. मृतका के भैसुर पिंटू यादव ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच बच्चे की पिटाई को लेकर विवाद हुआ था. पति ने अपने एक बच्चे को पत्नी के द्वारा पिटाई किये जाने पर पत्नी को डांट लगाई थी. पति का कहना है कि बेहद ठंढ है और ऐसे में बच्चे की पिटाई ठीक नहीं है. बच्चा बिमार हो जायेगा तो उसे डॉक्टर के यहां मुझे ही ले जाना पड़ेगा.

अपने कमरे में किया सुसाइडः बस इसी बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी. जिससे नाराज पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पिंटू यादव ने बताया की घटना के वक्त दो बच्चे मां के साथ सोये हुए थे जबकि पति और अन्य बच्चे बाहर सोये थे. इसी बीच उसकी उसके द्वारा ये कदम उठाया गया. उन्होंने बताया कि बीती रात घर में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे. तभी अकेले का फायदा उठाकर घर में ही अपनी जान दे दी.

"बच्चे की पिटाई को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था. इसी को लेकर भाभी ने ऐसा कदम उठा लिया. खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए था. अकेले का फायदा उठाकर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली"- पिंटू यादव, मृतका के भैसुर

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के बाद परिजनों के द्वारा इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी गई. मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, पटवन के लिए गया था खेत पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.