ETV Bharat / state

मुर्गा खाने के शौकीन बदमाश हाईवे पर लूट लेते थे पोल्ट्री वैन, 7 पकड़े गए - Poultry van robbers arrested - POULTRY VAN ROBBERS ARRESTED

बस्ती में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मुर्गे खाने के इतने शौकीन थे कि वे राह चलते मुर्गे से भरी पिकअप ही लूट लेते और फिर पार्टी करते.

मुर्गा खाने के शौकीन बदमाश हाईवे पर लूट लेते थे पोल्ट्री वैन
मुर्गा खाने के शौकीन बदमाश हाईवे पर लूट लेते थे पोल्ट्री वैन (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 10:51 PM IST

बस्ती: पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मुर्गे खाने के इतने शौकीन थे कि वे राह चलते मुर्गे से भरी पिकअप ही लूट लेते और फिर पार्टी करते. बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 07 अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में बबलू अहमद, विजेन्द्र तिवारी, रिजवान उर्फ राजू, हैदर अली, मोहम्मद अफसर, संतोष कुमार और इस्लाम अहमद शामिल हैं. सभी गोण्डा के रहने वाले हैं. इनका अपराध करने का क्षेत्र गोण्डा रहा है. इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से दो अदद पिकप, घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो, एक अदद तमंचा, 02 ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक 08 जून को दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम धरौली पुरे अयोध्या, दूबे पुरवा थाना खण्डासा, अयोध्या ने छावनी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि फैजाबाद के रास्ते पर छावनी से पहले 03 अज्ञात बद‌माशों ने बिना नम्बर प्लेट की काली स्कार्पियो से उनकी पिकप को ओवर टेक किया. फिर उन्हें और ड्राइवर को जबरिया स्कार्पियो में बैठा लिया. बाद में मोबाइल छीन लेने के उपरांत पिकप को अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि 04 जून को विक्रमजोत व छावनी के बीच स्थित पेट्रोल पम्प से पहले मुर्गा लदे हुए पिकप को लूटकर उसके चालक व खलासी के मोबाइल को छीनकर सरयू में फेंक दिया. इसके बाद पिकप को सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने छोड़कर चले गए थे. सभी साथी लूटे हुए मुर्गों को खाने व अलग-अलग जगह बेचकर मिले पैसों को खर्च कर दिया. कुल रुपये 40,000 बचे थे. जो पुलिस ने बरामद कर लिया.

यह भी पढ़ें :मेड इन नेपाल की 15 लाख की टूथपेस्ट की खेप पहुंची भारत, मकई की आड़ में डीसीएम में हो रही थी लोडिंग, पुलिस ने पकड़ा - Nepal illegal toothpaste recovered

बस्ती: पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मुर्गे खाने के इतने शौकीन थे कि वे राह चलते मुर्गे से भरी पिकअप ही लूट लेते और फिर पार्टी करते. बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 07 अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में बबलू अहमद, विजेन्द्र तिवारी, रिजवान उर्फ राजू, हैदर अली, मोहम्मद अफसर, संतोष कुमार और इस्लाम अहमद शामिल हैं. सभी गोण्डा के रहने वाले हैं. इनका अपराध करने का क्षेत्र गोण्डा रहा है. इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से दो अदद पिकप, घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो, एक अदद तमंचा, 02 ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक 08 जून को दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम धरौली पुरे अयोध्या, दूबे पुरवा थाना खण्डासा, अयोध्या ने छावनी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि फैजाबाद के रास्ते पर छावनी से पहले 03 अज्ञात बद‌माशों ने बिना नम्बर प्लेट की काली स्कार्पियो से उनकी पिकप को ओवर टेक किया. फिर उन्हें और ड्राइवर को जबरिया स्कार्पियो में बैठा लिया. बाद में मोबाइल छीन लेने के उपरांत पिकप को अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि 04 जून को विक्रमजोत व छावनी के बीच स्थित पेट्रोल पम्प से पहले मुर्गा लदे हुए पिकप को लूटकर उसके चालक व खलासी के मोबाइल को छीनकर सरयू में फेंक दिया. इसके बाद पिकप को सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने छोड़कर चले गए थे. सभी साथी लूटे हुए मुर्गों को खाने व अलग-अलग जगह बेचकर मिले पैसों को खर्च कर दिया. कुल रुपये 40,000 बचे थे. जो पुलिस ने बरामद कर लिया.

यह भी पढ़ें :मेड इन नेपाल की 15 लाख की टूथपेस्ट की खेप पहुंची भारत, मकई की आड़ में डीसीएम में हो रही थी लोडिंग, पुलिस ने पकड़ा - Nepal illegal toothpaste recovered

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.