बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां जिले के बलिया थाना क्षेत्र के शक्ति चौड़ा मोहल्ले में अज्ञात बदमाशों द्वारा पेट्रोल छिड़कर एक घर के चार लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. इस घटना में चार लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात बदमाश द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
बेगूसराय में जिंदा जलाने की कोशिश: मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात एक बजे की है. घर के सभी लोग आराम से सो रहे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने घर पर पेट्रोल छिड़कर परिवार वालों को जिंदा जलाने की कोशिश की. बाद में हो हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़कर पहंचे और परिवार के लोगों की जान बचाई. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी: घटना के संबध में पीड़ित मोहम्मद अब्दुल सत्तार ने बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे. तकरीबन एक से डेढ़ बजे रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई. आग लगाने के बाद बदमाश फरार हो गए. इस घटना में आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.
स्थानीय लोगों की मदद से बची जान: घटना के संबंध में मोहमद सत्तार की पत्नी हारून निशा ने बताया कि रात उसका बेटा आम बेचकर रात में घर आया था. खाना खाकर अपने परिवार संग सो गया. इस बीच अचानक बहू जोर-जोर से हल्ला करने लगी. जब हारून निशा ने बाहर निकलकर देखा तो पूरा घर जल रहा था. जिसके बाद उनके द्वारा हो हल्ला कर स्थानीय लोगों को बुलाया गया.
घायलों में ये शामिल: आग लगने की घटना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी लोगों को आनन फानन में बाहर निकाला. इस घटना में हारून निशा उसका बड़ा बेटा मोहमद साबिर, साबिर का बेटा मोहमद अरमान, पत्नी सबीना खातून और पोती करीना गंभीर रूप से झुलस गयी. सभी का इलाज चल रहा है.
"मौके पर पहुंच कर टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित के होश में आने पर बयान लिया जाएगा. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है." - राजीव कुमार, थाना अध्यक्ष, बलिया
इसे भी पढ़े- बेगूसराय में पति पत्नी को जिंदा जलाया, पेट्रोल छिड़कर लगाई आग