बहरोड : जिले के नीमराना में जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा रविवार दोपहर को नीमराना पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में क्राइम को लेकर बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपराधी सुधर जाएं या फिर नीमराना छोड़कर चले जाएं.
नीमराना थाने पर जयपुर रेंज आईजी नीमराना थाने पर पहुंचने पर पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आईजी अजयपाल लांबा का नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज के द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया. आईजी अजय पाल लांबा ने नीमराना थाने पर पुलिस के अधिकारियों के साथ हरियाणा क्षेत्र से लगती सीमा पर क्राइम को लेकर फीडबैक लिया. मीडिया से बात करते हुए आईजी अजय पाल लांबा ने कहा की नीमराना सर्कल क्षेत्र हरियाणा सीमा से लगता हुआ है. अपराधी क्राइम करके हरियाणा की तरफ फरार हो जाते हैं. हम क्राइम को लेकर हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
वहीं, आईजी ने होटल हाइवे किंग पर फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग वाले मामले में पुलिस के अधिकारियों से फीडबैक लिया. आईजी अजय पाल लांबा कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या नीमराना छोड़कर चले जाएं. अगर अपराधी क्षेत्र में अपराध से बाज नहीं आए, तो पुलिस अपराधियों को सुधारना जानती है. इस अवसर पर कोटपूतली बहरोड राजन दुष्यंत, नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज, नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा, थाना प्रभारी महेंद्र यादव सहित पुलिस के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे.