पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर उसके पास से 5 लाख रुपए की लूट ली है. बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए हैं. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.
बेतिया में गोली मारकर लूट : यह मामला बेतिया के सिरसिया थाना क्षेत्र आजाद चौक का है. घायल युवक की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र बकुचिया गांव निवासी राजन तिवारी के पुत्र आदित्य तिवारी के रूप में हुई है. घायल का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. जगह-जगह के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
अपराधियों ने पैर में मारी गोली : घायल आदित्य तिवारी ने बताया कि वह अपने घर कुमारबाग से 5 लाख रुपए लेकर महावीरपुर चमईनिया जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने सिरसिया थाना क्षेत्र के आजाद चौक के समीप गोली मार दी. उसके पास से 5 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. आदित्य के पैर में गोली लगी है. उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है.
''पुलिस मामले की जांच कर रही है. लूट की रकम का पता लगाया जा रहा है कि कितने की लूट हुई है. लूटकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच बारीकी से कर रही है.''- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया
ये भी पढ़ें :-
बेतिया में फाइनेंस कर्मी से पिस्टल के बल पर लाखों की लूट, बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था
बेतिया में CSP संचालक से एक लाख की लूट, बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम