ETV Bharat / state

कोडरमा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में रिम्स रेफर - criminals shot young man - CRIMINALS SHOT YOUNG MAN

LAND DISPUTE IN KODERMA. कोडरमा में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है. आपसी विवाद में गोली मारने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

criminals shot young man over land dispute In Koderma
criminals shot young man over land dispute In Koderma
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 7:19 AM IST

कोडरमा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

कोडरमा: जिले में बेकोबार के डोंगोपहरी में एक व्यक्ति को दो अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बेकोबार निवासी अजय पंडित अपने मित्र अजय मंडल के साथ गांव के ही भगत अहरा के पास शौच और सैर सपाटे के लिए गए हुए थे, इसी दौरान अजय पंडित पर दो अपराधियों ने अचानक से गोली चला दी.

घायल व्यक्ति के मुताबिक उसका अपने गोतिया के साथ वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है और इसी विवाद में उसे रास्ते से हटाने के लिए गोतिया बिनोद पंडित व संतोष पंडित ने उसपर गोली चलाई है. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया है.

इधर गोली लगने की सूचना मिलने के बाद कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. बेकोबार के मुखिया लक्ष्मण मण्डल ने घटना की जानकारी देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के वक्त अजय पंडित के साथ रहे उसके मित्र अजय मंडल ने बताया कि हर शाम वे लोग भगत आहर के पास सैर सपाटे के लिए जाते थे, लेकिन आज उसके दोस्त पर पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगो ने गोली चला दी. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कोडरमा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

कोडरमा: जिले में बेकोबार के डोंगोपहरी में एक व्यक्ति को दो अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बेकोबार निवासी अजय पंडित अपने मित्र अजय मंडल के साथ गांव के ही भगत अहरा के पास शौच और सैर सपाटे के लिए गए हुए थे, इसी दौरान अजय पंडित पर दो अपराधियों ने अचानक से गोली चला दी.

घायल व्यक्ति के मुताबिक उसका अपने गोतिया के साथ वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है और इसी विवाद में उसे रास्ते से हटाने के लिए गोतिया बिनोद पंडित व संतोष पंडित ने उसपर गोली चलाई है. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया है.

इधर गोली लगने की सूचना मिलने के बाद कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. बेकोबार के मुखिया लक्ष्मण मण्डल ने घटना की जानकारी देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के वक्त अजय पंडित के साथ रहे उसके मित्र अजय मंडल ने बताया कि हर शाम वे लोग भगत आहर के पास सैर सपाटे के लिए जाते थे, लेकिन आज उसके दोस्त पर पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगो ने गोली चला दी. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

रिटायर सीसीएल कर्मी के बेटे की बीमारी नहीं हो रही थी ठीक, अंधविश्वास में पड़ोसी को मरवा दी गोली

जमशेदपुर में व्यवसायी की पत्नी की गोली मारकर हत्या, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी

होली में पहले पिलाई शराब, फिर कर दी गोली मारकर हत्या

Last Updated : Apr 2, 2024, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.