कटिहार : बिहार के कटिहार में गैंगवार की वारदात हुई है. अपराधियों ने कुख्यात कारे यादव को अपना निशाना बनाया है. कारे यादव की स्थिति गंभीर है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
कुख्यात कारे यादव को मारी गोली : पूरी घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है. जहां खेरिया में कुख्यात कारे यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना देर रात की बतायी जाती है. आनन फानन में पीड़ित को कुर्सेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया.
कटिहार जिला के कुर्सेला थानान्तर्गत दियारा का अपराधी कारे यादव साकिन खेरिया थाना कुर्सेला जिला कटिहार को रात्रि करीब 12:30 बजे अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसके कान के पास गोली मार कर जख्मी कर दिया है बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया भेजा गया हैI (1/2)
— Katihar Police (@SpKatihar) September 6, 2024
कारे पर कई थानों में मामला दर्ज : पीड़ित कारे यादव को फिलहाल पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घायल कारे यादव कुख्यात अपराधी रहा है. उसके खिलाफ कुर्सेला, बरारी समेत कई अन्य थानों में हत्या, रंगदारी समेत संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज हैं.
''कारे यादव को गोली मारे जाने की सूचना पर कुर्सेला थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की है. एसडीपीओ सदर 2 धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.''- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
जब एक के बाद कई लाशें गिरी थी : बता दें कि इससे पहले भी कटिहार में गैंगवार की घटनाएं हुई है. 2 दिसंबर 2022 की वारदात को लोग कैसे भूल सकते हैं. जब मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोहों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. करीब 50 राउंड गोलियां चली थीं. जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी. एसआईटी ने गुजरात से शूटरों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :-
Katihar Gangwar: 'अभी 20 विकेट और गिराएंगे', मोहन ठाकुर की धमकी
कटिहार में गैंगवार: सूरत से गिरफ्तार शूटरों ने खोले राज, कत्लेआम के हथियार बरामद