ETV Bharat / state

बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड के आरोपी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - CRIMINALS SHOT MURDER ACCUSED

पलामू में बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड के एक आरोपी को गोली मार दी है. पुलिस आरोपियों की छानबीन में जुट गई है.

criminals-shot-murder-accused-in-palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2024, 11:23 AM IST

पलामू: जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर में बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड के एक आरोपी को गोली मार दी है. गोली युवक के बांह के ऊपरी हिस्से में लगी है. गंभीर हालत में युवक को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. बाद में युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जख्मी युवक सद्दाम कुरैशी मेदिनीनगर के मुस्लिम नगर का रहने वाला है.

बुधवार की सुबह वह अपने घर के बाहर निकला था. इस दौरान एक बाइक से दो अपराधी चेहरा बांधे हुए पहुंचे. अपराधियों ने सद्दाम कुरैशी को टारगेट कर गोली चलाई, सद्दाम बचने के लिए झुका तो इसी क्रमी में गोली उसके बांह पर लग गई. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी 1 के प्रभारी सरस कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सद्दाम कुरैशी नामक युवक को गोली मारी गई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. सद्दाम कुरैशी पलामू में चर्चित नमिता देवी हत्याकांड का आरोपी रहा है. कुछ दिनों पहले ही वह जेल से बाहर निकला है. स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी पूरी तरह से अपना चेहरा ढका हुआ था. दोनो अपराधी फायरिंग के बाद में बाइक लेकर फरार हो गए.

पलामू: जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर में बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड के एक आरोपी को गोली मार दी है. गोली युवक के बांह के ऊपरी हिस्से में लगी है. गंभीर हालत में युवक को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. बाद में युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जख्मी युवक सद्दाम कुरैशी मेदिनीनगर के मुस्लिम नगर का रहने वाला है.

बुधवार की सुबह वह अपने घर के बाहर निकला था. इस दौरान एक बाइक से दो अपराधी चेहरा बांधे हुए पहुंचे. अपराधियों ने सद्दाम कुरैशी को टारगेट कर गोली चलाई, सद्दाम बचने के लिए झुका तो इसी क्रमी में गोली उसके बांह पर लग गई. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी 1 के प्रभारी सरस कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सद्दाम कुरैशी नामक युवक को गोली मारी गई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. सद्दाम कुरैशी पलामू में चर्चित नमिता देवी हत्याकांड का आरोपी रहा है. कुछ दिनों पहले ही वह जेल से बाहर निकला है. स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी पूरी तरह से अपना चेहरा ढका हुआ था. दोनो अपराधी फायरिंग के बाद में बाइक लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: नक्सली और गैंगस्टर के गठजोड़ से तैयार हुआ था पलामू में डकैतों का गिरोह, पुलिस ने चार सदस्यों को दबोचा

ये भी पढ़ें: पलामू में हत्याकांड के अभियुक्त ने की आत्महत्या! जंगल में इस स्थिति में मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.