ETV Bharat / state

गोपालगंज में घर के बाहर दरवाजे पर सो रहा था किसान, अपराधियों ने गोलियों से भूना - farmer shot iN Gopalganj

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

firing in Gopalganj: गोपालगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोए हुए अवस्था में एक किसान को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी किसान का गोरखपुर में इलाज जारी है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

farmer shot iN Gopalganj
गोपालगंज में किसान को मारी गोली (ETV Bharat)

गोपालगंज: जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दुलदुलिया पिपरा गांव में देर रात अपने घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे एक किसान को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मार दी, जिससे किसान बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

गोपालगंज में किसान को मारी गोली: सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए किसान को गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा है. जख्मी किसान की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दुलदुलिया पिपरा गांव निवासी स्व अनमोल यादव के बेटे छठु यादव के रूप में की गई है.

पीठ पर तीन और छाती के नीचे लगी दो गोली: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी किसान छठु यादव देर रात अपने घर के बाहर दरवाजे के पास खाट मच्छरदानी लगाकर सोए हुए थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोली सोए हुए अवस्था में किसान के ऊपर चला दी. किसान के पीठ पर तीन गोली जबकि उसकी छाती के नीचे दो गोली लगी है.

अपराधी मौके से फरार: घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके पर फरार होने में सफल रहे. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग और परिजन घर से बाहर निकले और खून से लथपथ किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन वहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

"एक व्यक्ति को गोली लगी है. स्थिति सामान्य है. लखनऊ में इलाज चल रहा है. घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. जांच जारी है. हालांकि अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है."- संग्राम सिंह, मांझागढ़ थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

जमीन नहीं बेचने पर दबंगों ने किसान को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - shot in purnea

गोपालगंज: जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दुलदुलिया पिपरा गांव में देर रात अपने घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे एक किसान को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मार दी, जिससे किसान बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

गोपालगंज में किसान को मारी गोली: सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए किसान को गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा है. जख्मी किसान की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दुलदुलिया पिपरा गांव निवासी स्व अनमोल यादव के बेटे छठु यादव के रूप में की गई है.

पीठ पर तीन और छाती के नीचे लगी दो गोली: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी किसान छठु यादव देर रात अपने घर के बाहर दरवाजे के पास खाट मच्छरदानी लगाकर सोए हुए थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोली सोए हुए अवस्था में किसान के ऊपर चला दी. किसान के पीठ पर तीन गोली जबकि उसकी छाती के नीचे दो गोली लगी है.

अपराधी मौके से फरार: घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके पर फरार होने में सफल रहे. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग और परिजन घर से बाहर निकले और खून से लथपथ किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन वहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

"एक व्यक्ति को गोली लगी है. स्थिति सामान्य है. लखनऊ में इलाज चल रहा है. घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. जांच जारी है. हालांकि अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है."- संग्राम सिंह, मांझागढ़ थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

जमीन नहीं बेचने पर दबंगों ने किसान को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - shot in purnea

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.