ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने इराकी नागरिक से की लूटपाट, अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज - NOIDA Iraqi civilian robbed - NOIDA IRAQI CIVILIAN ROBBED

नोएडा में बेटी का इलाज कराने आए इराकी नागरिक से दस हजार डॉलर छीनकर कार सवार बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने इराकी नागरिक से की लूटपाट,
पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने इराकी नागरिक से की लूटपाट, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 9:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: इराक से बेटी का इलाज कराने आए व्यक्ति के साथ इरानी गिरोह के बदमाशों ने दस हजार 200 सौ डॉलर की लूट कर डाली. पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-126 थाने में सोमवार को की है. पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके साथ लूट हुई है. इस दौरान पीड़ित की पत्नी और बेटी घायल भी हुई है.

दरअसल, शाहपुर गांव निवासी समदर्ष चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इराक के रहने वाले हुराम मोहम्मद जशेम अपनी पत्नी और बेटी के साथ पांच जून को उनके यहां आए और किराये का कमरा लेकर रहने लगे. हुराम अपनी बीमार बेटी का जेपी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं. रविवार रात नौ बजे के करीब वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ टहलने के लिए निकले. इसी दौरान सोपरा बैंकिंग के पास ग्रे कलर की कार से दो व्यक्ति आए. दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कागजात और पर्स चेक कराने के लिए कहा.

हुराम ने दोनों को पुलिसकर्मी मानते हुए कमर में बंधा पर्स चेक कराया. इसके बाद पर्स में रखी धनराशि दोनों बदमाशों ने झटके से निकाल ली और तेजी से वहां से फरार हो गए. अनहोनी का अंदेशा होने पर हुराम और उनकी पत्नी ने शोर मचाया पर कार सवार बदमाश नहीं रूके. बदमाशों का पीछा करने के दौरान हुराम की पत्नी और बेटी चोटिल भी हो गईं. वारदात के बाद से इराकी परिवार बेहद परेशान है. बेटी के इलाज के लिए हुराम ने कई साल से पैसे जमा किए थे जो बदमाशों ने एक झटके में छीन लिए.

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. फुटेज के माध्यम से कुछ संदिग्धों की पहचान हुई है. दावा है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच लिया जाएगा.

अस्पताल के पास सक्रिय हैं बदमाश: जेपी अस्पताल के आसपास का क्षेत्र ईरानी गिरोह के बदमाशों के लिए हाटस्पॉट है. पूर्व में भी यहां कई विदेशी नागरिकों के साथ लूट हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक ईराक, ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित कई अन्य देशों के लोग इलाज कराने भारी संख्या में जेपी अस्पताल आते हैं. ईरानी गिरोह के बदमाश उन्हीं को निशाना बनाते हैं. बीते साल सूडान के नागरिक के साथ बदमाशों ने 3500 डॉलर की लूट की थी, जिसका पर्दाफाश अबतक नोएडा पुलिस नहीं कर सकी है. गिरोह के बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर वारदात को अंजाम देते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: इराक से बेटी का इलाज कराने आए व्यक्ति के साथ इरानी गिरोह के बदमाशों ने दस हजार 200 सौ डॉलर की लूट कर डाली. पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-126 थाने में सोमवार को की है. पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके साथ लूट हुई है. इस दौरान पीड़ित की पत्नी और बेटी घायल भी हुई है.

दरअसल, शाहपुर गांव निवासी समदर्ष चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इराक के रहने वाले हुराम मोहम्मद जशेम अपनी पत्नी और बेटी के साथ पांच जून को उनके यहां आए और किराये का कमरा लेकर रहने लगे. हुराम अपनी बीमार बेटी का जेपी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं. रविवार रात नौ बजे के करीब वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ टहलने के लिए निकले. इसी दौरान सोपरा बैंकिंग के पास ग्रे कलर की कार से दो व्यक्ति आए. दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कागजात और पर्स चेक कराने के लिए कहा.

हुराम ने दोनों को पुलिसकर्मी मानते हुए कमर में बंधा पर्स चेक कराया. इसके बाद पर्स में रखी धनराशि दोनों बदमाशों ने झटके से निकाल ली और तेजी से वहां से फरार हो गए. अनहोनी का अंदेशा होने पर हुराम और उनकी पत्नी ने शोर मचाया पर कार सवार बदमाश नहीं रूके. बदमाशों का पीछा करने के दौरान हुराम की पत्नी और बेटी चोटिल भी हो गईं. वारदात के बाद से इराकी परिवार बेहद परेशान है. बेटी के इलाज के लिए हुराम ने कई साल से पैसे जमा किए थे जो बदमाशों ने एक झटके में छीन लिए.

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. फुटेज के माध्यम से कुछ संदिग्धों की पहचान हुई है. दावा है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच लिया जाएगा.

अस्पताल के पास सक्रिय हैं बदमाश: जेपी अस्पताल के आसपास का क्षेत्र ईरानी गिरोह के बदमाशों के लिए हाटस्पॉट है. पूर्व में भी यहां कई विदेशी नागरिकों के साथ लूट हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक ईराक, ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित कई अन्य देशों के लोग इलाज कराने भारी संख्या में जेपी अस्पताल आते हैं. ईरानी गिरोह के बदमाश उन्हीं को निशाना बनाते हैं. बीते साल सूडान के नागरिक के साथ बदमाशों ने 3500 डॉलर की लूट की थी, जिसका पर्दाफाश अबतक नोएडा पुलिस नहीं कर सकी है. गिरोह के बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर वारदात को अंजाम देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.