ETV Bharat / state

रांची में युवक ने बहन की छेड़खानी का किया विरोध तो अपराधियों ने घर में घुसकर मारा, 40 लोगों पर मामला दर्ज - Molestation of Girl in Ranchi

Molestation of Girl in Ranchi. रांची में अपराधियों का दुस्साह काफी बढ़ गया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक युवक ने जब अपनी बहन की छेड़खानी का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे घर में घुसकर पीटा. फिलहाल इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

MOLESTATION OF GIRL IN RANCHI
रांची सदर थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 10:49 PM IST

रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में बहन से हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक के साथ अपराधियों ने घर मे घुस कर मारपीट की है. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

क्या है पूरा मामला

रांची के सदर थाना इलाके में छेड़खानी का विरोध करने वाले युवक को घर में घुसकर बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया है. अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पूरी वारदात रविवार के शाम की है. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में घायल के पिता ने रोशन यादव समेत 40 अज्ञात के विरूद्ध रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री के साथ रोशन और उसके साथी दो दिन से लगातार छेड़खानी कर रहे थे. जब वह घर से बाहर निकलती थी तो आरोपी उन्हें कमेंट के साथ अश्लील बातें भी किया करते थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके बेटे ने रोशन और उसके साथियों को डांटा और दोबारा छेड़खानी करने पर पुलिस कम्प्लेन करने की चेतावनी दी.

पुलिस की चेतावनी देने के बाद बदमाश नहीं माने और रविवार को रोशन अपने साथियों के साथ सीधे घर का धमका और उसके घर में घुसकर पहले लैपटॉप तोड़ दिया. इसक साथ ही उनके बेटे को घर से पीटते हुए बाहर निकाला, उसके बाद सभी आरोपी उनके बेटे पर टूट पड़े और लात-घूंसों से पिटाई कर डाली. मारपीट में उनके बेटे के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें भी आईं हैं. हमलावरों ने दुस्साहस दिखाते हुए जाते समय धमकी दी कि दोबारा विरोध किया तो जान से मार देंगे.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सदर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियो की तलाश की जा रही है जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

सरकारी स्कूल के शिक्षक पर पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी - Molestation Of Student In Seraikela

छेड़खानी और मारपीट के बाद दो गांवों के बीच बढ़ा विवाद, पुलिस ने शांत कराया मामला, भारी संख्या में तैनात किये गये जवान - Jaltanda weekly market incident

रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में बहन से हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक के साथ अपराधियों ने घर मे घुस कर मारपीट की है. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

क्या है पूरा मामला

रांची के सदर थाना इलाके में छेड़खानी का विरोध करने वाले युवक को घर में घुसकर बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया है. अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पूरी वारदात रविवार के शाम की है. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में घायल के पिता ने रोशन यादव समेत 40 अज्ञात के विरूद्ध रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री के साथ रोशन और उसके साथी दो दिन से लगातार छेड़खानी कर रहे थे. जब वह घर से बाहर निकलती थी तो आरोपी उन्हें कमेंट के साथ अश्लील बातें भी किया करते थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके बेटे ने रोशन और उसके साथियों को डांटा और दोबारा छेड़खानी करने पर पुलिस कम्प्लेन करने की चेतावनी दी.

पुलिस की चेतावनी देने के बाद बदमाश नहीं माने और रविवार को रोशन अपने साथियों के साथ सीधे घर का धमका और उसके घर में घुसकर पहले लैपटॉप तोड़ दिया. इसक साथ ही उनके बेटे को घर से पीटते हुए बाहर निकाला, उसके बाद सभी आरोपी उनके बेटे पर टूट पड़े और लात-घूंसों से पिटाई कर डाली. मारपीट में उनके बेटे के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें भी आईं हैं. हमलावरों ने दुस्साहस दिखाते हुए जाते समय धमकी दी कि दोबारा विरोध किया तो जान से मार देंगे.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सदर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियो की तलाश की जा रही है जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

सरकारी स्कूल के शिक्षक पर पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी - Molestation Of Student In Seraikela

छेड़खानी और मारपीट के बाद दो गांवों के बीच बढ़ा विवाद, पुलिस ने शांत कराया मामला, भारी संख्या में तैनात किये गये जवान - Jaltanda weekly market incident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.