ETV Bharat / state

पटना में व्यवसायी पर फायरिंग मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी

Criminals Arrested In Patna: पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 50 लाख की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले मामले में चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सभी का आपराधिक इतिहास जुटाने में लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 9:15 PM IST

पटना: बिहार में अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां जिले के बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यापारी के निर्माणाधीन मकान के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत मचा दिया था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची बाईपास थाना की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सागर यादव गिरोह के सभी अपराधी: घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी भारत सोनी ने कहा कि यह सभी अपराधी सागर यादव गिरोह के हैं. वर्तमान समय में सागर यादव बेऊर जेल में सजा काट रहा है. फिलहाल चार अपराधियों को गोली चलाने एवं रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

"गिरफ्तार अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पटना सिटी के दर्जनों थानों में लूट-हत्या जैसे संगीन अपराध में इन लोगों का नाम जुड़ा मिला है. इन सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ताकि इन सभी पर स्पीडी ट्रायल चलकर चलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए." - भारत सोनी, सिटी एसपी

फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी: गौरतलब हो कि अपराधियों ने कुछ दिन पिछले पीड़ित व्यापारी को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. अपराधियों ने फोन पर कहा था कि 50 लाख रुपये रखदारी दो नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. लेकिन व्यापारी ने इस धमकी को हल्के में लिया और नजर अंदाज कर दिया.

निर्माणाधीन मकान में ताबड़तोड़ फायरिंग: इस घटना के बाद सोमवार को चार अपराधियों ने निर्माणाधीन मकान में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पूरे इलाके में दहशत मचा दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाईपास थाना की पुलिस को दी. उन्होंने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े- पटना में पीड़ित शीशा कारोबारी से मिलने पहुंचे सिटी एसपी, कहा- जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी

पटना: बिहार में अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां जिले के बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यापारी के निर्माणाधीन मकान के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत मचा दिया था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची बाईपास थाना की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सागर यादव गिरोह के सभी अपराधी: घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी भारत सोनी ने कहा कि यह सभी अपराधी सागर यादव गिरोह के हैं. वर्तमान समय में सागर यादव बेऊर जेल में सजा काट रहा है. फिलहाल चार अपराधियों को गोली चलाने एवं रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

"गिरफ्तार अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पटना सिटी के दर्जनों थानों में लूट-हत्या जैसे संगीन अपराध में इन लोगों का नाम जुड़ा मिला है. इन सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ताकि इन सभी पर स्पीडी ट्रायल चलकर चलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए." - भारत सोनी, सिटी एसपी

फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी: गौरतलब हो कि अपराधियों ने कुछ दिन पिछले पीड़ित व्यापारी को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. अपराधियों ने फोन पर कहा था कि 50 लाख रुपये रखदारी दो नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. लेकिन व्यापारी ने इस धमकी को हल्के में लिया और नजर अंदाज कर दिया.

निर्माणाधीन मकान में ताबड़तोड़ फायरिंग: इस घटना के बाद सोमवार को चार अपराधियों ने निर्माणाधीन मकान में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पूरे इलाके में दहशत मचा दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाईपास थाना की पुलिस को दी. उन्होंने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े- पटना में पीड़ित शीशा कारोबारी से मिलने पहुंचे सिटी एसपी, कहा- जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.