ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से भाग रहे बदमाश को लगी गोली, पिस्टल छीनकर भागने के प्रयास में मुठभेड़ - police arrested criminal

जयपुर पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश राकेश यादव को पकड़ने में सफलता हासिल की है. हालांकि, दिल्ली से जयपुर लाते समय उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बदमाश को लगी गोली
बदमाश को लगी गोली (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 11:55 AM IST

जयपुर. पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश राकेश यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि, इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के एक पैर में गोली लग गई. उसे उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, जयपुर के विद्याधर नगर और सीकर में फायरिंग की दो वारदातों में वांछित बदमाश राकेश यादव के दिल्ली से जयपुर लाया जा रहा था. दिल्ली से जयपुर लाते समय दौलतपुरा के पास राकेश यादव ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भी वह नहीं रुका. इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के एक पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस टीम ने उसे पकड़कर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

जयपुर और सीकर में की थी फायरिंग : डीसीपी (जयपुर उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर में ज्वैलर पर फायरिंग के मामले में राकेश यादव वांछित था. जयपुर में फायरिंग के बाद उसने सीकर में भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. उस पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था. दिल्ली से जयपुर लाने के दौरान बदमाश राकेश ने भागने का प्रयास किया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया.

पढ़ें: दोस्त की शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो गुट भिड़े, एक युवक की चाकू गोद कर हत्या

जवानों ने जान पर खेलकर पकड़ा : पुलिस के अनुसार, राकेश यादव शातिर अपराधी है. उसने बीती रात दौलतपुरा के पास पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया. लेकिन जवानों ने उसे भागने का मौका नहीं दिया. सीएसटी के खेमसिंह, कृष्णपाल, विद्याधर नगर थाने के एएसआई हरिराम, महेश और डीएसटी के चंद्रपाल ने बहादुरी से मुकाबला कर बदमाश को फिर से दबोच लिया.

जयपुर. पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश राकेश यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि, इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के एक पैर में गोली लग गई. उसे उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, जयपुर के विद्याधर नगर और सीकर में फायरिंग की दो वारदातों में वांछित बदमाश राकेश यादव के दिल्ली से जयपुर लाया जा रहा था. दिल्ली से जयपुर लाते समय दौलतपुरा के पास राकेश यादव ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भी वह नहीं रुका. इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के एक पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस टीम ने उसे पकड़कर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

जयपुर और सीकर में की थी फायरिंग : डीसीपी (जयपुर उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर में ज्वैलर पर फायरिंग के मामले में राकेश यादव वांछित था. जयपुर में फायरिंग के बाद उसने सीकर में भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. उस पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था. दिल्ली से जयपुर लाने के दौरान बदमाश राकेश ने भागने का प्रयास किया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया.

पढ़ें: दोस्त की शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो गुट भिड़े, एक युवक की चाकू गोद कर हत्या

जवानों ने जान पर खेलकर पकड़ा : पुलिस के अनुसार, राकेश यादव शातिर अपराधी है. उसने बीती रात दौलतपुरा के पास पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया. लेकिन जवानों ने उसे भागने का मौका नहीं दिया. सीएसटी के खेमसिंह, कृष्णपाल, विद्याधर नगर थाने के एएसआई हरिराम, महेश और डीएसटी के चंद्रपाल ने बहादुरी से मुकाबला कर बदमाश को फिर से दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.