नवादा: बिहार के नवादा में बदमाश लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला को चाकू घोंपा गया है. हमले के बाद महिला घायल होकर वहीं पर गिर पड़ी. घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत की है. पीड़ित महिला नगर पंचायत क्षेत्र के टकुआटांड़ स्थित वार्ड नंबर 3 की रहने वाली है.
महिला को चाकू घोंपा, हालत नाजुक: अचानक से हुए जानलेवा हमले के बाद महिला के साथ जा रही एक अन्य महिला ने जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद आसपास के लोगों को आते देख बदमाश घटनास्थल से भाग निकला. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए रजौली अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी में तैनात डॉ. सतीश चंद्र ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया.
गर्दन और पीठ पर चाकू से हमले: डॉक्टरों ने बताया कि महिला के शरीर पर चाकुओं से एक के बाद एक कई वार किए गए हैं. जिससे महिला के गर्दन और पीठ के आसपास के जख्म का निशान हैं. हालांकि इस घटना में महिला के शरीर से रक्त का स्राव ज्यादा होने के कारण उक्त महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
क्या बोली पीड़िता?: घायल महिला ने बताया कि चाकू से हमला करने वाला बदमाश कादिरगंज के पचम्बा निवासी शिवपूजन कुमार है. हालांकि घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता अभी तक नहीं चल सका है. वहीं घटना की सूचना के बाद एसआई दशरथ चौधरी ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से घटना की जानकारी ली.
"घायल महिला की पहचान नगर पंचायत के विनोवानगर निवासी अनिता देवी के रूप में की गई है. घायल महिला जीविका से जुड़ी है और वर्तमान में कम्युनिटी मोबलाइजर यानी सीएम के पद पर कार्यरत है. लिखित आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, रजौली थाना
ये भी पढ़ें: पटना में सनकी युवक ने दो बहनों पर चाकू से किया हमला, दोनों पर थी गलत नजर - knife attack in patna