गया: बिहार के गया में अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृृतक की पहचान कुंदन सिंह के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना एरिया में हुई है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित विशाल पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने के लिए दो लोग पहुंचे थे. 100 का पेट्रोल भरवाया, नोजल मैन ने पैसे मांगे तो विवाद करना शुरू कर दिया.
विवाद के बाद पहुंचे थे कुंदन सिंह: अपराधी 100 का पेट्रोल भराने के बाद नोजल मैन से विवाद कर रहे थे. अपराधी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने नोजल मैन से कहा कि फिर से तेल डालो, बाइक में तेल नहीं आया है. इसके बीच विवाद करते रहे. वहीं, रुपये मांगने पर विवाद की जानकारी होने के बाद पास में ही आवास में रहे पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे कुंदन सिंह मौके पर पहुंचे. कुंदन सिंह ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन अपराधी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी और कुंदन सिंह को गोली मार दी.
कई राउंड फायरिंग करते अपराधी फरार: वहीं, गोली लगने के कुछ देर बाद ही कुंदन सिंह की मौत हो गई. इस तरह की घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना के बाद अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग करते अपराधी भाग निकलने में सफल रहे.
छानबीन में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी के बाद रात में मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंंगाल अपराधियों को चिह्नित करने का प्रयास करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
"पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. अपराधियों ने बीती रात को इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है."- रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
अपराधियों का सेफ जोन बना है इलाका: मुफस्सिल थाना इलाका अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है. यहां आए दिन बड़ी वारदात हो रही है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संभालना पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है. किसी लगातार कई सालों से देखा जाए तो मुफस्सिल पुलिस अपराधिक गतिविधियों को रोकने में विफल साबित हो रही है.
ये भी पढे़ं:
गैस सिलेंडर के बदले मौत! गया में गैस सिलेंडर बेचा तो चचेरे भाई ने पत्थर से कूचकर मार डाला
गया में बालू घाट के मुंशी की गोली मारकर हत्या, आधा दर्जन अपराधियों ने दनादन बरसायी गोलियां
' रात को फोन कर घर से बाहर बुलाया', अगले दिन गया के आभूषण कारोबारी की मिली लाश