मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मंडल कारा में जाने से पहले ही अपराधी अपनी हथकड़ी छुड़ाकर भागने में सफल रहा. इतना ही नहीं अपराधी जेल के गेट के पास से भाग निकला और पुलिस कुछ नहीं कर पाई. वहीं, बाद में जब जेल प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो हड़कंप मच गया.
रामपट्टी जेल भेजने के दौरान भागा: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कोर्ट से सुनवाई के बाद अपराधी को रामपट्टी जेल भेजा जा रहा था. तभी जेल के गेट को पार करने से पहले वह मौके देखकर भाग गया. फरार अपराधी की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के सुनई गांव निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जटही बॉर्डर पर बाइक से शराब की तस्करी कर रहे रितेश और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को पकड़ा था. बाइक पर दो अपराधी शराब लेकर जा रहे थे. पकड़े गए शराब तस्कर के पास से 120 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया था. जिसके बाद दोनों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
दूसरे को भेजा गया जेल: वहीं, इसके बाद उसे जेल भेजा जा रहा था. तभी वह हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया. इधर, मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि राजनगर थाना में केस अनुसंधानकर्ता द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है. फरार अपराधी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही दूसरे अपराधी विक्की कुमार को जेल भेज दिया गया है.
लखीसराय में भी कैदी हुआ था फरार: बता दें कि अभी कुछ महीने पहले लखीसराय में भी एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. बताया गया था कि कैदी को अस्पताल में इलाज कराने के लिए लाया गया था. लेकिन वह अस्पताल परिसर से फरार हो गया है. कैदी मुंगेर जिले के जमालपुर थाना के नया टोला केशोपुर निवासी रघुनन्दन साव का पुत्र दीपक कुमार है. वह चोरी संबंधित मामले में विचाराधिन कैदी था, जिसे मंडल कारा में बंद किया गया था. बता दें कि फरार कैदी को चोरी संबंधित मामले में मंडल कारा भेजा गया था.
इसे भी पढ़े- लखीसराय में पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, तबीयत खराब होने पर लाया गया था अस्पताल