ETV Bharat / state

पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हत्या की कोशिश करने के मामले में चल रहा था फरार - Criminal Arrested - CRIMINAL ARRESTED

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई कर सहरोन के पास से 10 हजार के इनामी बदमाश सुरेन्द्र गुर्जर को दबोच लिया है. बदमाश सुरेंद्र पिछले कुछ समय से ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 7:33 AM IST

धौलपुर. जिले में बाड़ी सर्किल क्षेत्र की बसई डांग थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर सहरोन के पास से 10 हजार के इनामी बदमाश सुरेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश लंबे समय से ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था.

बसई डांग थाना एसएचओ घनश्याम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार 28 वर्षीय इनामी बदमाश सुरेंद्र गुर्जर सहरोन गांव के पास देखा गया है. मुखबिर की सूचना पर बाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ एवं बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार के निकटतम सुपरविजन में बसई डांग थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही की.

पढ़ें: 15000 का इनामी बदमाश मातादीन गुर्जर दबोचा, पुलिस टीम पर किया था हमला - Criminal Carrying Reward Arrested

ठिकाने बदलकर पुलिस को कर रहा था गुमराह : इस दौरान पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर 28 वर्षीय बदमाश सुरेन्द्र पुत्र रामखिलाड़ी गुर्जर निवासी बरीपुरा को दबोच लिया. बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को पीड़ित रामपाल अपने भतीजे पीयूष और भाभी मिथिलेश पत्नी मानपाल को कोटरा गांव में दिखा कर अपने गांव बरीपुरा जा रहा था इस दौरान करीब आधा दर्जन आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित रामपाल को गंभीर चोट आई. जिसका मामला थाने पर दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. चौथा आरोपी सुरेंद्र गुर्जर फरार चल रहा था जिसे सहरोन के पास से गिरफ्त में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इनामी अपराधी बदमाश को पकड़ने में कांस्टेबल पालेन्द्र सिंह के साथ कांस्टेबल चालक नरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है. पुलिस ने आरोपी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ शुरू की है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे होने की संभावना जाहिर की जा रही है.

धौलपुर. जिले में बाड़ी सर्किल क्षेत्र की बसई डांग थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर सहरोन के पास से 10 हजार के इनामी बदमाश सुरेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश लंबे समय से ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था.

बसई डांग थाना एसएचओ घनश्याम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार 28 वर्षीय इनामी बदमाश सुरेंद्र गुर्जर सहरोन गांव के पास देखा गया है. मुखबिर की सूचना पर बाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ एवं बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार के निकटतम सुपरविजन में बसई डांग थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही की.

पढ़ें: 15000 का इनामी बदमाश मातादीन गुर्जर दबोचा, पुलिस टीम पर किया था हमला - Criminal Carrying Reward Arrested

ठिकाने बदलकर पुलिस को कर रहा था गुमराह : इस दौरान पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर 28 वर्षीय बदमाश सुरेन्द्र पुत्र रामखिलाड़ी गुर्जर निवासी बरीपुरा को दबोच लिया. बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को पीड़ित रामपाल अपने भतीजे पीयूष और भाभी मिथिलेश पत्नी मानपाल को कोटरा गांव में दिखा कर अपने गांव बरीपुरा जा रहा था इस दौरान करीब आधा दर्जन आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित रामपाल को गंभीर चोट आई. जिसका मामला थाने पर दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. चौथा आरोपी सुरेंद्र गुर्जर फरार चल रहा था जिसे सहरोन के पास से गिरफ्त में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इनामी अपराधी बदमाश को पकड़ने में कांस्टेबल पालेन्द्र सिंह के साथ कांस्टेबल चालक नरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है. पुलिस ने आरोपी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ शुरू की है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे होने की संभावना जाहिर की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.