फिरोजाबाद : जिला पुलिस ने शनिवार को एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर को सिरसागंज इलाके में एक नकाबपोश बदमाश ने ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की थी. पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया है.बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाश के पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली है.
दरअसल, सिरसागंज थाना क्षेत्र में राकेश जैन की आर.के. ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है. 29 नवंबर की रात राकेश जब अपनी दुकान पर अकेले बैठे थे, तभी एक नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुसा और शटर को अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद बदमाश तमंचा निकालकर कहा कि वह दुकान का पूरा गल्ला थैले में भर दें. डरे सहमे दुकानदार ने दुकान में रखे 50 हजार रुपये बदमाश के थैले में रख दिए. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
वहीं, पुलिस ने दुकान की सीसीटीवी जांच कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी जांच के बाद पुलिस को बदमाश की शिनाख्त मोहनलाल यादव पुत्र श्रीनिवास निवासी गढ़िया नैन थाना सिरसागंज के रूप में हुई. अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लुटेरा कहीं जाने की फिराक में है.
इसी सूचना के आधार पर जब नगला खंगर रोड पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की तो एक बाइक सवार बदमाश ने भागने की कोशिश की. हडबड़ी में वह फिसलकर गिर गया तो उसने पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी पुलिस फायरिंग में बदमाश को भी पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से तमंचा और कारतूस के अलावा लूट की रकम में से 48 हजार छह सौ रुपये की नकदी बरामद हुई है. अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की दोषी को 20 साल की कैद की सजा
यह भी पढ़ें: यूपी के फिरोजाबाद में रोजगार मेला आज, कई बड़ी कंपनियां युवाओं को देंगी नौकरी का मौका