पटनाः बिहार के पटना में एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी अजय राय ढेर हो गया. पटना एसटीएफ ने शुक्रवार की रात यह कार्रवाई की. इस कार्रवाई की पुष्टि पटना एसटीएफ डीआईजी विवेकानंद ने की है. हालांकि अजय राय की मौत की पुष्टि नहीं की है, क्योंकि घटना देर रात की है. गोली लगने के बाद उसे रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.
पुलिस पर की फायरिंगः डीआईजी ने बताया कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचन थी. इसी के आधार पर एसटीएफ की टीम पहुंची. जैसे ही टीम पहुंची ही अपराधियों के द्वारा फायरिंग कर दी गयी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 12 राउंट गोली चली है. एक अफसर घायल हुए हैं. अपराधियों में से एक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. विशेष जानकारी छानबीन के बाद दी जाएगी.
"गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम पहुंची तो अपराधियों की ओर से फायरिंग की गयी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 12 राउंट फायरिंग हुई है. हमारे एक अफसर घायल हैं. अजय राय को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -विवेकानंद, डीआईजी, एसटीएफ
बैंक डकैती का आरोपी थाः जिसको गोली लगी है, उसकी पहचान अजय राय के रूप में हुई है. हालांकि यह नाम बदलकर आकाश यादव नाम से जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर में कमरा किराये पर लिया था. सत्यापन के बाद पता चला कि इसका नाम अजय राय छपरा जिला निवासी है. बैंक डकैती के कई कांडों में संलिप्त रहा है.
घटनास्थल से हथियार बरामदः घटनास्थल के एक पिस्टल, गोली और 10 के आसपास खोखे मिले हैं. इसके अलावे मोबाइल और कपड़े मिले हैं. कुछ अपराधियों के फरार होने की सूचना है. इसपर डीआईजी ने कहा कि इसकी छानबीन की जा रही है.
साल 2024 के बड़े एनकाउंटर : बता दें कि साल 2024 में बिहार पुलिस और एसटीएफ ने कई कुख्यात अपराधियों को ढेर किया है. इनमें कुख्यात प्रमोद यादव, नीलेश राय, मोहम्मद आदिल उर्फ बाबर, सरोज राय और आकाश यादव उर्फ अजय राय शामिल है.
यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में एनकाउंटर : जेल से छूटा तो शराब तस्कर बाप-बेटे ने चौकीदार को मार डाला, पुलिस पहुंची तो कर दी फायरिंग