देहरादून: बढ़ते अपराध से उत्तराखंड की फिजा लगातार अशांत हो रही हैं. कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसने पुलिस की चुनौतियों को बढ़ा दिया है. लंबे समय से नाम बदलकर युवती से दुष्कर्म और भगाकर ले जाने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके लेकर हिंदूवादी संगठन मुखर हैं. मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है. लेकिन इसके बावजूद भी मामले बढ़ते जा रहे हैं.
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई: राजधानी देहरादून से सटे इलाकों से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लड़कों द्वारा नाम बदलकर लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. यह ऐसे मामले हैं जिनमें नाबालिग और बालिग लड़की-लड़का दोनों ही शामिल हैं. ताजा मामला एक बार फिर से राजधानी देहरादून का ही है. बीती 2 जुलाई के दिन आजम नाम के लड़के ने अपना नाम अज्जू बताकर स्थानीय लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. अब इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. इतना ही नहीं, देहरादून पुलिस आसपास के इलाकों में जितने भी मामले हुए हैं, उन सब की गहनता से जांच करके मामलों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भी आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये है नया मामला: राजधानी देहरादून के पछवादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में यह मामला उसे वक्त सामने आया, जब कुछ हिंदू संगठनों ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को स्थानीय युवक ने प्रेम के जाल में फंसाकर पहले उससे दोस्ती की और उसके बाद उसके साथ संबंध भी बनाए. पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक ने इसका एक वीडियो बना लिया है और जब लड़की ने पुलिस में जाने की बात की वो धमकी देने लगा. परिवार और अपनी सुरक्षा की वजह से पीड़िता काफी समय से इस बात की शिकायत नहीं कर रही थी.
पीड़िता ने बताया कि जब वह ज्यादा परेशान हुई तब घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया. आरोपी युवक पढ़ा लिखा है और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है. इस मामले की जांच कर रही इंस्पेक्टर फिलहाल आरोपी को जेल भेजे जाने की पुष्टि करने के अलावा अधिक कुछ नहीं कह रही हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटोग्राफ्स भी बरामद किए हैं.
एक हफ्ते में दूसरा मामला आया सामने: इसी क्षेत्र के विकासनगर हरबर्टपुर में 7 दिन पहले ही कुछ हिंदू संगठनों ने एक अन्य मामले को लेकर हंगामा किया था. जिसमें एक समुदाय के युवक पर आरोप वो स्थानीय लड़की को अपने साथ ले गया. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किसी तरह से लड़की की बरामदगी के आश्वासन के बाद मामला शांत कराया. फिलहाल अभी भी लड़की की बरामद नहीं हुई है. यह भी साफ नहीं हो पाया है कि लड़की अपने मन से दूसरे समुदाय के लड़के के साथ गई है या फिर उसे जबरदस्ती ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच चल रही है.
नाम बदलकर की घिनौना हरकत: ऐसा ही एक मामला 23 अप्रैल 2024 को राजधानी देहरादून के ही पटेल नगर थाना क्षेत्र में सामने आया था, जहां पर एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर पहले तो स्थानीय युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद शादी की बात कह कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस दौरान युवती दो बार गर्भवती भी हुई और युवक उसे जबरदस्ती गर्भपात की दवाइयां खिलाने लगा. तब जाकर युवती ने पुलिस में अपनी पूरी कहानी बताई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
पीड़िता ने बताया था कि लगभग डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात लक्की से हुई थी, दोनों के बीच सब कुछ बेहतर था, लेकिन युवक ने अपना धर्म छिपाकर लक्की नाम रखा था. लेकिन जैसे ही युवती को इसकी भनक लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची और मामले में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है.
राहुल निकला सोफी मलिक: इसी साल अप्रैल महीने में ही ऐसा ही एक मामला थाना पटेल नगर में भी सामने आया. युवती ने पुलिस को बताया था कि जब वो 2 साल पहले नाबालिग थी तब उसकी मुलाकात देहरादून के मॉल में एक रोहित नाम के युवक से हुई थी. बातचीत के दौरान युवक ने अपना नाम राहुल बताया और उनकी बातचीत होने लगी. इसके बाद दोनों की मुलाकात होने लगी. एक दिन युवक उसे लेकर देहरादून के शिमला बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि युवक का नाम सोफी मालिक है. इसके बाद लड़की ने उससे बातचीत बंद कर दी. लड़के को यह बात अच्छी नहीं लगी और उसने लड़की को धमकी देनी शुरू कर दी.
लड़की ने पुलिस में जो शिकायत दी है उसमें यह बताया है कि लड़का लगातार उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था, जिसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने तत्काल आरोपी के साथ-साथ तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और इसके साथ ही उसके दो अन्य साथी भी मुकदमे में शामिल किए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा.
सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद दी धमकी: अप्रैल महीने में ही एक और मामला राजधानी देहरादून में उस वक्त सामने आया था, जहां पड़ोस में रहने वाले अलग समुदाय के लड़का लड़की में दोस्ती हो गई. दोनों अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से लड़की ने लड़के को बात न करने को कहा. लेकिन सोशल मीडिया पर हो रही लगातार बातचीत के बाद लड़के ने अचानक से लड़की को मैसेज भेजकर आत्महत्या की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. लड़की जब अधिक परेशान हो गई तो उसने पुलिस का सहारा लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बिजनौर के रहने वाले रहमान को गिरफ्तार कर लिया. युवक देहरादून में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था.
जब लड़की ने ब्लैकमेल: राजधानी देहरादून में ही 12 जून के दिन एक ऐसा मामला दर्ज किया गया, जिसमें लड़की ही आरोपी पाई गई. देहरादून के एक नामी कॉलेज में पढ़ने वाली दो लड़कियों में अच्छी खासी दोस्ती हो गई. देहरादून की रहने वाली युवती को उसकी सहेली ने कुछ अजीब तरीके से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. विशेष समुदाय की लड़की अपनी सहेली से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रही थी और उसकी पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी.
पीड़िता ने बताया था कि वह दोनों बहुत अच्छी सहेली हैं और काफी लंबे समय से एक साथ पढ़ रही हैं. लेकिन अचानक से उसकी सहेली ने उसे धमकी देनी शुरू कर दी. लड़की उसके समुदाय में शादी का दबाव भी बनाने लगी. साथ ही ऐसा ना करने पर पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी. इतना ही नहीं ऐसा न करने करने पर लड़की को अन्य प्रकार से भी प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मामले की शिकायत पिता ने पुलिस में दी और रायपुर थाना क्षेत्र में यह मुकदमा दर्ज कर लिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस महिला की जांच कर रही है.
मामले में क्या बोले एसएसपी: राजधानी देहरादून में साल 2023 और साल 2024 में भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. जहां पर कभी मनोज बनकर तो कभी राहुल बनकर विशेष समुदाय के युवकों ने स्थानीय या कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ दोस्ती की और बाद में लड़कियों ने उनके खिलाफ मुकदमे किसी न किसी कारण से दर्ज करवाए हैं. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह कहते हैं कि महिलाओं से जुड़े जितने भी मामले हैं, उन पर गंभीरता से एक्शन लिया गया है. जब बात नाबालिग की आ जाती है तो पुलिस हर पहलू को जानकर जांच करके ऐसे मामलों पर कार्रवाई भी करती है. हम लगातार इस तरह के मामलों में पीड़ित पक्ष की काउंसलिंग भी करते हैं. वहीं देहरादून के पछवादून की बात करें यहां पर ऐसे मामलों में पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है.
पढ़ें-