पटना: राजधानी पटना में फायरिंग की घटना सामने आई है. जिले नौबतपुर के पिपलावां थानाक्षेत्र के जैतीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दिन-दहाड़े करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग व पथराव किया है. इस दौरान गोली लगने से मां-बेटा जख्मी हो गए हैं. जानकारी के अनुसार गोलीबारी में जैतीपुर निवासी रणधीर कुमार की पत्नी इंदु देवी और उनका पुत्र तरुण कुमार गंभीर रूप से जख्मी है और दोनों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है.
दबंगों ने जमीन विवाद में की फायरिंग: बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जैतीपुर निवासी रणधीर कुमार की निजी जमीन पर बनवारी यादव अपने 20 गुर्गे और हथियार का भय दिखाकर नापी करवा रहा था. इस बात की जानकारी रणधीर कुमार को लगी तो वह अपने बेटे तरुण और पत्नी इंदु देवी के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन नापी का विरोध करने लगे. इसी दौरान उपद्रवियों ने बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मां-बेटे गोली लगने से जख्मी हो गए हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दिख रहा है कि हथियार बंद अपराधियों के द्वारा जमकर फायरिंग की जा रही है.
मां-बेटे को लगी गोली: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर, पिपलावा थाना के अलावा फुलवारी एएसपी घटनास्थल पहुंचे, हालांकि तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. वहीं इस पूरे मामले पर फुलवारी एएसपी विक्रम सिहाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नौबतपुर के पिपलावा थानाक्षेत्र के जैतीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था. इसी बीच दूसरा पक्ष हथियार और अपराधियों के साथ पहुंचा और फायरिंग करने लगा जिसके बाद इस घटना में एक महिला और एक पुरुष को गोली लगी है जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है.
"घटना को लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है और अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है. घटनास्थल से दो गोली का खोखा भी बरामद किया गया है. जांच के दौरान पता चला कि इस घटना में स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी हाथ है, जिसकी पहचान पुलिस कर रही है. अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है."-विक्रम सिहाग, एएसपी, फुलवारी पटना
पढ़ें-Patna Crime News: बिहटा में युवक की हत्या, जमीन विवाद में घर से बुलाकर मारी गोली