पटना: राजधानी पटना में एटीएम लूट का मामला सामने आया है. राजीव नगर थाने के थानेदार का मोबाइल पर शुक्रवार की सुबह करीब 3:00 बजे अचानक कॉल आया. जैसे ही थाना प्रभारी ने मोबाइल रिसीव किया, सामने वाले ने बताया कि वो एटीएम सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से बोल रहा है. उसने कहा आपके थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के एटीएम में चोर घुसे हैं और एटीएम काटने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ वहां पहुंचे और वहां से दो अपराधियों को कई आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.
दो एटीएम लुटेरे गिरफ्तार: बता दें कि शुक्रवार को अहले सुबह करीब तीन बजे दो अपराधी एसबीआई के एटीएम में घुसकर मशीन को कटर से काट रहे थे. घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के मौर्य पथ की है. इसी बीच राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर एटीएम मशीन काट रहे दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में मो. कलीम और अफसरुल को गिरफ्तार किया है, जो गोपालगंज की रहने वाले है.
सुबह 3 बजे काट रहे थे एटीएम मशीन: दोनों बदमाश के पास से पुलिस ने दो मोबाइल, लोहे का कटर और कैश 500 रुपये बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह के तीन बजे दोनों चोर जैसे ही एटीएम केबिन में घुसे और मशीन को काटना शुरू किया तुरंत ही एसबीआई के हेड ब्रांच में अलार्म बजने लगा. हालांकि इसकी सूचना दोनों चोरों को नहीं थी कि अलार्म भी बच सकता है. वहीं अलार्म बजते ही राजीव नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, एटीएम के पास घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
एटीएम में था 21 लाख कैश: डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि दो चोर एटीएम में घुसे थे. वो एटीएम को कटर से काट रहे थे वैसे ही एटीएम का अलार्म बज गया और इसकी सूचना थाने को मिली. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस एटीएम में गुरुवार की रात लगभग 21 लाख रुपये कैश डाले गए थे.
"एटीएम सिक्योरिटी डिपार्टमेंट फोन आया जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है, इन्होंने बताया है कि वो गोपालगंज से पटना पासपोर्ट बनवाने आए थे लेकिन उनके पास से कोई भी डॉक्यूमेंट बरामद नहीं हुआ है. इनका आपराधिक इतिहास भी देखा जा रहा है."-कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर
पढ़ें-Katihar Crime News: ATM काटकर चोरी करने की फिराक में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ