पटना: राजधानी पटना में टॉप टेन अपराधी विकास उर्फ विकेट को आलमगंज और मेहंदीगंज थाना की पुलिस ने मीना बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आपराधिक गतिविधियों के बीच यह पिछले कई सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रह रहा था. इसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था.
पटना में टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार: टॉप टेन अपराधी विकास उर्फ विकेट की गिरफ्तारी की पुष्टि कर एएसपी शरथ एसआर ने बताया कि विकास के ऊपर पटना के कई थाना में नौ हत्या, लूट और डकैती का मामला दर्ज हैं. सरकार ने इस पर पच्चीस हजार का इनाम भी रखा है. फिलहाल पटना का टॉप टेन अपराधी विकास और विकेट को गिरफ्तार करने से पटना पुलिस चैन की सांस ले रही है.
अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार: एएसपी ने बताया कि अपराध और अपराधी से निपटने के लिये पुलिस पूरी तरह मुस्तेद है. जहां इस आरोपी को पकड़ने में काफी दिनों से लगी थी. वहीं चौक थाना के मंगलतालाब के पास अपराध की योजना बना रहे अपराधी आकाश को देसी कट्टा और नाइन एमएम का पिस्टल और कई कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
"पटना का टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने गुप्तसूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस इसकी तलाश लगातार कर रही थी, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो जाने में सफल हो जा रहा था. इसकी गतिविधियों को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा इस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. उसके ऊपर हत्या, लूट और डकैती का मामला दर्ज है." -शरथ एसआर, एएसपी पटना सिटी
ये भी पढ़ें : पटना में पूर्व डीजीपी के घर के सामने फायरिंग, जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प