मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. उसका शव कमरे में पड़ा था. मृत्यु से एक दिन पहले घर में शिवचर्चा की पूजा अर्चना की गई थी. वहीं, पूजा के बाद ननद और पति में विवाद भी हुआ था. इसके अगले दिन महिला का शव बरामद किया गया. पति और परिवार के अन्य लोग घर छोड़कर फरार हो गए. ननद पड़ोसी के घर में जा छिपी. जिसे लोगों ने पकड़ लिया. पूरा मामला गरहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है.
गला दबाकर हत्या का आरोप: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी गरहा थाने की पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतका की पहचान विजय पासवान की 30 वर्षीय पत्नी सुधा देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतका के परिजनों ने गरहा थाने में ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाकर आवेदन सौंप दिया है.
ननद पर हत्या का आरोप : घटना को लेकर मृतका के पिता महादेव पासवान ने बताया कि बेटी की शादी 12 साल पहले विजय से की थी. शादी के बाद दो बच्चे हुए. एक बेटा और एक बेटी है. घर पर शिवचर्चा का आयोजन था. उसमें सारे रिश्तेदार पहुंचे थे. रात को भोज हुआ था. उसमे दामाद ने खाना नहीं खाया. ननद से कहासुनी भी हुई. ननद ने कहा था कि सुबह तक बता देंगे. अगले दिन बेटी का शव मिला. वहीं, ससुराल के लोग घर से फरार हो गए. खोजबीन की गई तो पता चला ननद किसी दूसरे के घर में जाकर छिप गई है. इसके बाद ननद को पकड़ लिया गया है. उससे पुलिस पूछताछ की जा रही है.
"महिला की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- हरेंद्र कुमार, थानेदार, गरहा
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, सास समेत दो लोग गिरफ्तार