ETV Bharat / state

रोहतास में पत्थर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, 4 वनकर्मी को घायल कर ले गए हाईवा - पत्थर माफियाओं ने किया हमला

Stone mafia in Rohtas : रोहतास में पत्थर माफियाओं का बेखोफ चेहरा फिर सामने आया है. पत्थर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर हाईवा को छुड़ा लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 9:11 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में पुलिस पर माफिया भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. आलम यह है कि कभी बालू, तो कभी पत्थर, तो कभी शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमले की खबर आती रहती है. ऐसे में जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला कर पत्थर लदे हाईवा को छुड़ा लिया गया. पत्थर माफियाओं के हमले में चार वन कर्मी घायल हो गए. जिनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.

रोहतास में वन विभाग की टीम पर हमला : इस मामले में सासाराम पूर्वी के वनपाल राहुल कुमार ने शिकायत दर्ज करायी है. पत्थर माफियाओं के विरुद्ध मुफस्सिल डेहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में वनपाल राहुल कुमार ने कहा है कि ''सुबह करीब 7 बजे अपनी सरकारी वाहन से वन कर्मियों के साथ गस्ती पर निकला था. उसी समय सूचना मिली कि एक 10 चक्का वाहन अदमापुर सुरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर लेकर अकोढ़ीगोला की तरफ जा रहा है. जब हमलोगों ने हाईवा चालक को रुकने का इशारा किया, तो चालक हाईवा को तेज गति में लेकर डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में गया. हाईवा से पत्थर को सड़क पर गिराकर भागने लगा.''

कार से रेकी कर रहे थे माफिया : इस दौरान पत्थर को जांच किया गया तो वह अदमापुर सुरक्षित वन क्षेत्र का पाया गया. हाईवा को कब्जे में लेकर वनागार डेहरी ले जाने के क्रम में एक कार पर सवार नासरीगंज थाना क्षेत्र के डारेखाप निवासी रितेश कुमार पटेल, अमरा तालाब निवासी रिंकू यादव, बडियाबाग निवासी पिंटू चौरसिया और अनीश कुमार एवं बाइक सवार करीब 25 के संख्या में अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाठी-डंडा एवं ईंट पत्थर से वन कर्मियों पर हमला कर दिया गया. उनके हमले में वन कर्मी सुमित कुमार, चंदन कुमार, विपिन कुमार एवं वाहन चालक राकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गये. किसी तरह सभी अपना जान बचाकर वहां से भाग निकले. इसी क्रम में उक्त हाईवा को रितेश कुमार पटेल लेकर भाग निकले.

''चार नामजद तथा 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.''- बिद्याभूषण, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

रोहतास : बिहार के रोहतास में पुलिस पर माफिया भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. आलम यह है कि कभी बालू, तो कभी पत्थर, तो कभी शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमले की खबर आती रहती है. ऐसे में जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला कर पत्थर लदे हाईवा को छुड़ा लिया गया. पत्थर माफियाओं के हमले में चार वन कर्मी घायल हो गए. जिनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.

रोहतास में वन विभाग की टीम पर हमला : इस मामले में सासाराम पूर्वी के वनपाल राहुल कुमार ने शिकायत दर्ज करायी है. पत्थर माफियाओं के विरुद्ध मुफस्सिल डेहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में वनपाल राहुल कुमार ने कहा है कि ''सुबह करीब 7 बजे अपनी सरकारी वाहन से वन कर्मियों के साथ गस्ती पर निकला था. उसी समय सूचना मिली कि एक 10 चक्का वाहन अदमापुर सुरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर लेकर अकोढ़ीगोला की तरफ जा रहा है. जब हमलोगों ने हाईवा चालक को रुकने का इशारा किया, तो चालक हाईवा को तेज गति में लेकर डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में गया. हाईवा से पत्थर को सड़क पर गिराकर भागने लगा.''

कार से रेकी कर रहे थे माफिया : इस दौरान पत्थर को जांच किया गया तो वह अदमापुर सुरक्षित वन क्षेत्र का पाया गया. हाईवा को कब्जे में लेकर वनागार डेहरी ले जाने के क्रम में एक कार पर सवार नासरीगंज थाना क्षेत्र के डारेखाप निवासी रितेश कुमार पटेल, अमरा तालाब निवासी रिंकू यादव, बडियाबाग निवासी पिंटू चौरसिया और अनीश कुमार एवं बाइक सवार करीब 25 के संख्या में अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाठी-डंडा एवं ईंट पत्थर से वन कर्मियों पर हमला कर दिया गया. उनके हमले में वन कर्मी सुमित कुमार, चंदन कुमार, विपिन कुमार एवं वाहन चालक राकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गये. किसी तरह सभी अपना जान बचाकर वहां से भाग निकले. इसी क्रम में उक्त हाईवा को रितेश कुमार पटेल लेकर भाग निकले.

''चार नामजद तथा 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.''- बिद्याभूषण, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

Munger News: मुंगेर में पत्थर माफिया व लकड़ी तस्करों ने वन पदाधिकारी पर किया हमला, वाइल्ड टेकर जख्मी

कैमूर: पत्थर माफियाओं ने गश्ती टीम पर किया हमला, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.