पूर्णिया : पूर्णिया में एक बुजुर्ग को तंत्र-मंत्र विद्या करना महंगा पड़ा. पड़ोसी ने बुजुर्ग को जादू टोना करने के शक में गोली मार दी. यह घटना पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के बिनटोली गांव की है. घायल का इलाज एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल बुजुर्ग के बेटे ने गांव के तीन लोगों को गोलीबारी में नामजद अभियुक्त बनाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.
छह की संख्या में आए थे बदमाश: बताया जाता है कि 6 की संख्या में आए पड़ोसियों में से 4 ने घर की घेराबंदी की जबकि दो पड़ोसियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग पर गोली दाग दी. गोली बुजुर्ग के बाएं बांह में लगी है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से सभी मौके से फरार हैं. बुजुर्ग की नाजुक हालत को देखते हुए परिजनों ने उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ओझा-गुनी के शक में बुजुर्ग को मारी गोली : परिजन ने लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की धड़ -पकड़ में जुट गई है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के टूटहा बगुआ बिनटोली गांव की है. बताया जाता है कि कुछ रोज पहले गांव के एक बुर्जुग की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उसके पिता ने झाड़ फूंक किया था और उसकी स्थिति नाजुक होने के बाद उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया.
कुछ दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की हो गई थी मौत : बताया जाता है कि ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में उस व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं गांव में भी लोगों की तबीयत खराब होने पर लोग उसके पिता के पास झाड़ फूक के लिए लाया करते थे. इसी को लेकर उनके पड़ोसियों को उनके बुजुर्ग पिता के ऊपर तंत्र विद्या करने का शक था. इसी शक में देर रात करीब 12 बजे 6 की संख्या में घर पहुंचे. इनमें से 4 पड़ोसी घर के बाहर खड़े होकर घर की घेराबंदी की.
बुजुर्ग को मारी गोली : इसके बाद दो ने दरवाजे पर लात मारते हुए पहले घर का दरवाजा तोड़ा. इसके बाद घर में घुसकर मचान पर सो रहे बुजुर्ग पर गोली चला दी. घर के लोग गोली की आवाज सुनकर जैसे ही बाहर निकले, दो लोगों को घर से बाहर भागते देखा. घर से बाहर पीछा करने पर उन्होंने देखा कि वे 6 की संख्या में थे.
"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. बुजुर्ग का बयान लिया गया है. परिजनों की लिखित शिकायत और बुजुर्ग के बयान पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की धड़ -पकड़ के लिए तलाश जारी है."- अरविंद कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष, मीरगंज थाना
ये भी पढ़ें : औरंगाबाद: ओझा गुनी के शक में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 5 लोग गिरफ्तार