गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिले के टॉप 42 फरार अपराधीयों में शामिल ये 20,000 का इनामी कुख्यात लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. जिसे पुलिस ने 14 साल बाद धर दबोचा है. गिरफ्तार बदमाश 14 साल पहले एक महिला की हत्या कर फरार हो गया था, जिसे एसटीएफ एवं डीआईयू टीम के संयुक्त छापेमारी में विजयीपुर थाना क्षेत्र के धुसबा बाजार से गिरफ्तार किया गया.
2010 में की थी महिला की हत्या: गिरफ्तार बदमाश की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के मथौली गांव निवासी भिखारी राम के बेटे सोहन राम के रूप में की गई है. दरअसल इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 14 साल पहले 18 अक्टूबर 2010 को सोहन राम पर अपनी बहू की जलाकर हत्या करने का आरोप है. जिसको लेकर विजयीपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गई थी.
"आरोपी ने अपनी बहू की जला कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वो फरार जचल रहा था. वहीं लंबे समय से इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी. 2011 में ही उसके घर की कुर्की हुई थी तब से ये फरार चल रहा था."-एसपी स्वर्ण प्रभात, एसपी
20 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार: बता दें कि इसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने 20 हजार के इनाम की घोषणा की थी. हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम में स्थानीय थाना, लोकल एसटीएफ एवं डीआईयू टीम ने संयुक्त छापेमारी की और विजयीपुर वांछित अभियुक्त सोहन राम को विजयीपुर थाना क्षेत्र के धुसबा बाजार से गिiरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-गोपालगंज का इनामी कुख्यात अपराधी करिमन गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस ने दबोचा, 8 साल से था फरार