ETV Bharat / state

जाम छलकाने को लेकर हो गई तू-तू मैं-मैं, युवक ने झोंक दी फायर, हालत नाजुक - Youth Fired on Friend Haldwani - YOUTH FIRED ON FRIEND HALDWANI

Youth Fired on Friend in Haldwani हल्द्वानी में जाम छलकाने के दौरान उपजे विवाद ने खूनी रूप ले लिया. जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर फायर झोंक दी और खुद फरार हो गया. वहीं, जिसे गोली लगी है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Kotwali Haldwani
कोतवाली हल्द्वानी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 21, 2024, 11:57 AM IST

हल्द्वानी: टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के आनंदपुर गांव में जाम छलकाने के दौरान दो दोस्तों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सीने पर गोली मार दी. गोली लगने से दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी से बरेली रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस की मानें तो मूल रूप से नेपाल और हाल निवास देहरादून का 16 वर्षीय लड़का 15 दिन पहले हल्द्वानी के टीपी नगर अपने दोस्त के घर आया हुआ था. बताया जा रहा कि बीती देर रात कुछ युवक छत पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच किसी बात लेकर उसकी और उसके दोस्त के बीच बहस हो गई.

इस दौरान एक युवक ने उसके सीने पर तमंचे से गोली मार दी और फरार हो गया. उसके साथी उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर देर रात उसको बरेली हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया. मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि गोली लड़के के दाहिने तरफ सीने पर लगी है. आरोपित की पहचान कर ली गई है, उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें दबिश दे रही है.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि जिस छत पर गोली चली है, वो सुधीर नाम के युवक का बताया जा रहा है. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. उन्होंने गोली मारने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के आनंदपुर गांव में जाम छलकाने के दौरान दो दोस्तों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सीने पर गोली मार दी. गोली लगने से दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी से बरेली रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस की मानें तो मूल रूप से नेपाल और हाल निवास देहरादून का 16 वर्षीय लड़का 15 दिन पहले हल्द्वानी के टीपी नगर अपने दोस्त के घर आया हुआ था. बताया जा रहा कि बीती देर रात कुछ युवक छत पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच किसी बात लेकर उसकी और उसके दोस्त के बीच बहस हो गई.

इस दौरान एक युवक ने उसके सीने पर तमंचे से गोली मार दी और फरार हो गया. उसके साथी उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर देर रात उसको बरेली हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया. मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि गोली लड़के के दाहिने तरफ सीने पर लगी है. आरोपित की पहचान कर ली गई है, उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें दबिश दे रही है.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि जिस छत पर गोली चली है, वो सुधीर नाम के युवक का बताया जा रहा है. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. उन्होंने गोली मारने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.