ऋषिकेश: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैरव कॉलोनी में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसका कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक पेशे से मजदूरी का काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सटीक पता चल पाएगा.
मजदूरी का काम करता था युवक:ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि भैरव कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमौला ने बताया कि मृतक की पहचान महादेव उम्र 25 साल पुत्र भैरव कॉलोनी के रूप में हुई है. युवक पेशे से मजदूरी का काम करता था, जिसने घर के अंदर सुसाइड कर लिया.
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस: युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके कारण अभी पता नहीं चले हैं. झोपड़ी के अंदर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. हालांकि इस विषय में गहनता से छानबीन की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-लक्सर में युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह