ETV Bharat / state

पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में मिली लाश - Haldwani woman suicide case - HALDWANI WOMAN SUICIDE CASE

Suicide Case In Haldwani हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 12:19 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 4:04 PM IST

हल्द्वानी: शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोक रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था, जो अपने परिवार के साथ हल्द्वानी रहता था.

बताया जा रहा कि मंगल पड़ाव इलाके में नशे को लेकर रात में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. पति को पत्नी की बात इतनी नगवार गुजरी कि उसने अपना जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी एसआई दिनेश जोशी ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी 24 वर्षीय मनीष मंडल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. हल्द्वानी में वह पत्नी के साथ रहता था. शुक्रवार को उसका शव कमरे में मिला. परिजनों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मनीष मंडल नशे का आदी था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अकसर विवाद होता था.

शुक्रवार रात को भी मनीष मंडल रात के समय शराब पीकर आया और पत्नी से लड़ने लगा. जब पत्नी ने उसके जेब से नशे के सामान भी बरामद किया तो दोनों में झगड़ा भी हुआ. रात में पत्नी जब सो गई तो मनीष ने आत्महत्या कर ली. मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश जोशी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

हल्द्वानी: शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोक रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था, जो अपने परिवार के साथ हल्द्वानी रहता था.

बताया जा रहा कि मंगल पड़ाव इलाके में नशे को लेकर रात में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. पति को पत्नी की बात इतनी नगवार गुजरी कि उसने अपना जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी एसआई दिनेश जोशी ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी 24 वर्षीय मनीष मंडल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. हल्द्वानी में वह पत्नी के साथ रहता था. शुक्रवार को उसका शव कमरे में मिला. परिजनों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मनीष मंडल नशे का आदी था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अकसर विवाद होता था.

शुक्रवार रात को भी मनीष मंडल रात के समय शराब पीकर आया और पत्नी से लड़ने लगा. जब पत्नी ने उसके जेब से नशे के सामान भी बरामद किया तो दोनों में झगड़ा भी हुआ. रात में पत्नी जब सो गई तो मनीष ने आत्महत्या कर ली. मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश जोशी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

Last Updated : Apr 13, 2024, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.