ETV Bharat / state

जीआरपी जवान ने सगाई कर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, फिर शादी से किया इंकार, अब दूसरी महिला से मैरिज की कर रहा तैयारी - woman accused a GRP Jawan - WOMAN ACCUSED A GRP JAWAN

उत्तराखंड के रुड़की शहर में युवती ने पंजाब में तैनात जीआरपी जवान पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि जीआरपी जवान ने सगाई कर पहले युवती से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने की इंकार कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी अब किसी दूसरी महिला से शादी करने की तैयारी कर रहा है.

Etv Bharat
कॉ़न्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2024, 10:19 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में सगाई के बाद युवती से शारिरिक संबंध बनाने और फिर रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है. आरोपी जीआरपी का जवान बताया जा रहा है. पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी का दूसरी महिला के साथ भी संबंध है. इतना नहीं उसका मंगेतर अब किसी के साथ कोर्ट मैरिज करने की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी से एक साल पहले हुई थी युवती की मुलाकात: युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वो करीब एक साल पहले वो जालंधर सत्संग में गई थी. उसी समय उसका कोई परिजन रेलवे स्टेशन के पास से गायब हो गया था. इसके बाद युवती ने जालंधर जीआरपी में परिजन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उस समय वहां पर तैनात जवान ने उसका मोबाइल नंबर भी लिया था. जिसके बाद जवान युवती के साथ बात करने लगा और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए.

होटल में संबंध बनाए: युवती का आरोप है कि जवान ने रुड़की आकर उसके साथ रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में संबंध बनाए, जिसके बाद युवती ने जवान के साथ शादी का दबाव बनाया. जिसके बाद जीआरपी जवान ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर बीते जून माह में रुड़की के एक होटल में युवती से मंगनी की.

इसके बाद युवती ने अपनी मंगनी के फोटो इंस्टग्राम पर पोस्ट कर दिए. उन फोटो को देखकर एक महिला ने युवती से बातचीत शुरू की. आरोप है कि महिला ने फोटों में अंगूठी पहना रहे जीआरपी जवान के बारे में पूछा. जिस पर युवती ने बताया कि उसके साथ उसकी मंगनी हुई है.

जीआरपी जवान पर धोखा देने का आरोप: इसके बाद उक्त महिला ने बताया कि जीआरपी जवान तो उसे प्यार करता है और उनकी जल्द ही कोर्ट मैरिज होनी है. इसके बाद महिला ने अपने और जवान की फोटो युवती को भेज दिए, जिसके बाद इनके बीच तकरार हो गई. वहीं इसके बाद युवती ने मंगेतर को फोन कर इस बात की जानकारी दी, लेकिन उसने मामला रफा दफा कर दिया.

आरोप है कि मंगेतर कुछ दिन पहले रुड़की आया और युवती को अपने घर ले गया. हालांकि युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं हुई. आरोप है कि युवती को जवान ने दस दिन तक बंधक बनाकर रखा, जब परिजनों ने दबाव डाला तो मंगेतर उसे लेकर रुड़की आया और मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया.

इसके बाद पीड़ित युवती और उसके परिजनों ने जीआरपी जवान के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में शादी से पहले संबंधन बनाने और रिश्ता तोड़ने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. वहीं युवती का आरोप है कि मंगेतर शादी के लिए समय मांग रहा है, जबकि वह दूसरी महिला से शादी करने की तैयारी में है. युवती ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें--

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में सगाई के बाद युवती से शारिरिक संबंध बनाने और फिर रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है. आरोपी जीआरपी का जवान बताया जा रहा है. पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी का दूसरी महिला के साथ भी संबंध है. इतना नहीं उसका मंगेतर अब किसी के साथ कोर्ट मैरिज करने की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी से एक साल पहले हुई थी युवती की मुलाकात: युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वो करीब एक साल पहले वो जालंधर सत्संग में गई थी. उसी समय उसका कोई परिजन रेलवे स्टेशन के पास से गायब हो गया था. इसके बाद युवती ने जालंधर जीआरपी में परिजन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उस समय वहां पर तैनात जवान ने उसका मोबाइल नंबर भी लिया था. जिसके बाद जवान युवती के साथ बात करने लगा और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए.

होटल में संबंध बनाए: युवती का आरोप है कि जवान ने रुड़की आकर उसके साथ रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में संबंध बनाए, जिसके बाद युवती ने जवान के साथ शादी का दबाव बनाया. जिसके बाद जीआरपी जवान ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर बीते जून माह में रुड़की के एक होटल में युवती से मंगनी की.

इसके बाद युवती ने अपनी मंगनी के फोटो इंस्टग्राम पर पोस्ट कर दिए. उन फोटो को देखकर एक महिला ने युवती से बातचीत शुरू की. आरोप है कि महिला ने फोटों में अंगूठी पहना रहे जीआरपी जवान के बारे में पूछा. जिस पर युवती ने बताया कि उसके साथ उसकी मंगनी हुई है.

जीआरपी जवान पर धोखा देने का आरोप: इसके बाद उक्त महिला ने बताया कि जीआरपी जवान तो उसे प्यार करता है और उनकी जल्द ही कोर्ट मैरिज होनी है. इसके बाद महिला ने अपने और जवान की फोटो युवती को भेज दिए, जिसके बाद इनके बीच तकरार हो गई. वहीं इसके बाद युवती ने मंगेतर को फोन कर इस बात की जानकारी दी, लेकिन उसने मामला रफा दफा कर दिया.

आरोप है कि मंगेतर कुछ दिन पहले रुड़की आया और युवती को अपने घर ले गया. हालांकि युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं हुई. आरोप है कि युवती को जवान ने दस दिन तक बंधक बनाकर रखा, जब परिजनों ने दबाव डाला तो मंगेतर उसे लेकर रुड़की आया और मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया.

इसके बाद पीड़ित युवती और उसके परिजनों ने जीआरपी जवान के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में शादी से पहले संबंधन बनाने और रिश्ता तोड़ने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. वहीं युवती का आरोप है कि मंगेतर शादी के लिए समय मांग रहा है, जबकि वह दूसरी महिला से शादी करने की तैयारी में है. युवती ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.