ETV Bharat / state

युवकों ने शिक्षक के घर पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, वारदात सीसीटीवी में कैद - Youths threw inflammable substance

कानपुर में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक शिक्षक के घर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका. यह वारदात (Youths threw inflammable substance at teacher's house) सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat कानपुर में युवकों ने शिक्षक के घर पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, वारदात सीसीटीवी में कैद
Etv Bharat Crime News UP Youths threw inflammable substance at teacher's house in Kanpur
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 6:32 PM IST

शिक्षक राकेश पांडेय ने कुछ युवकों को बेवजह खड़े रहने पर टोका था

कानपुर: जिस तरह शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर एक महिला ने अपने घर को जलाने (Youths threw inflammable substance in Kanpur) का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. कमोवेश वैसा ही एक मामला शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सामने आया. इस मामले ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए.

चकेरी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक (निजी स्कूल में गणित के टीचर) के घर के बाहर देर रात स्कूटी से पहुंचे तीन युवकों ने घर में बेखौफ होकर ज्वलनशील पदार्थ फेंका. लगातार दो बार युवकों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. फिर, युवक आसानी से स्कूटी स्टार्ट करके मौके से फरार हो गए. हालांकि, उन्हें शायद ये नहीं पता था कि उनकी पूरी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है.

फिर, बुधवार सुबह जब शिक्षक ने डीसीपी पूर्वी एसके सिंह को मामले की जानकारी दी, तो फौरन ही डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने युवकों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दीं. युवकों की हरकत से मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति है. युवकों को टीचर ने टोका था.

खुन्नस में फेंका ज्वलनशील पदार्थ: कुछ समय पहले चकेरी थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक में शिक्षक राकेश पांडेय ने कुछ युवकों को बेवजह खड़े रहने पर टोक दिया था. अब पुलिस मान रही है कि उसी खुन्नस में युवकों ने शिक्षक के घर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगाने का प्रयास किया. शिक्षक का कहना था कि उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जान को खतरा है. ऐसी स्थिति में शिक्षक ने पुलिस से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- डूबने वालों को जीवनदान दे रहा रिमोट लाइफब्वॉय जैकेट, 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ कई और खूबियां

शिक्षक राकेश पांडेय ने कुछ युवकों को बेवजह खड़े रहने पर टोका था

कानपुर: जिस तरह शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर एक महिला ने अपने घर को जलाने (Youths threw inflammable substance in Kanpur) का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. कमोवेश वैसा ही एक मामला शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सामने आया. इस मामले ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए.

चकेरी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक (निजी स्कूल में गणित के टीचर) के घर के बाहर देर रात स्कूटी से पहुंचे तीन युवकों ने घर में बेखौफ होकर ज्वलनशील पदार्थ फेंका. लगातार दो बार युवकों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. फिर, युवक आसानी से स्कूटी स्टार्ट करके मौके से फरार हो गए. हालांकि, उन्हें शायद ये नहीं पता था कि उनकी पूरी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है.

फिर, बुधवार सुबह जब शिक्षक ने डीसीपी पूर्वी एसके सिंह को मामले की जानकारी दी, तो फौरन ही डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने युवकों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दीं. युवकों की हरकत से मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति है. युवकों को टीचर ने टोका था.

खुन्नस में फेंका ज्वलनशील पदार्थ: कुछ समय पहले चकेरी थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक में शिक्षक राकेश पांडेय ने कुछ युवकों को बेवजह खड़े रहने पर टोक दिया था. अब पुलिस मान रही है कि उसी खुन्नस में युवकों ने शिक्षक के घर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगाने का प्रयास किया. शिक्षक का कहना था कि उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जान को खतरा है. ऐसी स्थिति में शिक्षक ने पुलिस से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- डूबने वालों को जीवनदान दे रहा रिमोट लाइफब्वॉय जैकेट, 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ कई और खूबियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.