कानपुर: जिस तरह शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर एक महिला ने अपने घर को जलाने (Youths threw inflammable substance in Kanpur) का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. कमोवेश वैसा ही एक मामला शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सामने आया. इस मामले ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए.
चकेरी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक (निजी स्कूल में गणित के टीचर) के घर के बाहर देर रात स्कूटी से पहुंचे तीन युवकों ने घर में बेखौफ होकर ज्वलनशील पदार्थ फेंका. लगातार दो बार युवकों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. फिर, युवक आसानी से स्कूटी स्टार्ट करके मौके से फरार हो गए. हालांकि, उन्हें शायद ये नहीं पता था कि उनकी पूरी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है.
फिर, बुधवार सुबह जब शिक्षक ने डीसीपी पूर्वी एसके सिंह को मामले की जानकारी दी, तो फौरन ही डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने युवकों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दीं. युवकों की हरकत से मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति है. युवकों को टीचर ने टोका था.
खुन्नस में फेंका ज्वलनशील पदार्थ: कुछ समय पहले चकेरी थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक में शिक्षक राकेश पांडेय ने कुछ युवकों को बेवजह खड़े रहने पर टोक दिया था. अब पुलिस मान रही है कि उसी खुन्नस में युवकों ने शिक्षक के घर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगाने का प्रयास किया. शिक्षक का कहना था कि उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जान को खतरा है. ऐसी स्थिति में शिक्षक ने पुलिस से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है. (Crime News UP)