ETV Bharat / state

लोकसभा टिकट दिलाने के लिए पूर्व विधायक को कॉल मिलायी, फिर कहा- केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोल रहा हूं...

बरेली के नवाबगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक ठग गिरफ्तार (Fraudster arrested in Barielly) किया. ये केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम पर फोन करता था. ये लोकसभा चुनाव का टिकट दिलाने के लिए पूर्व विधायक से ठगी करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने इसके मनसूबे नाकाम कर दिये.

20759761 लोकसभा टिकट दिलाने के लिए पूर्व विधायक को कॉल मिलायी, फिर कहा- केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोल रहा हूं...
20759761 Fraudster arrested in Barielly केंद्रीय मंत्री अमित शाह लोकसभा टिकट के नाम पर ठगी Fraud for Lok Sabha ticke
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 7:29 PM IST

बरेली: केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर लोकसभा टिकट दिलाने के नाम पर पूर्व विधायक से ठगी करने की कोशिश करने वाले एक शातिर ठग को बरेली के नवाबगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसका दूसरा साथी फरार है. शातिर ठगों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) के नाम से पूर्व विधायक को कई बार फोन किया था. साथ ही टिकट दिलाने का झांसा भी दिया था.

बरेली के नवाबगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि ठगों के गैंग के सदस्य खुद को केंद्रीय मंत्री अमित शाह बताकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को कॉल कर रहे हैं. उनको लोकसभा चुनाव का टिकट (Fraud for Lok Sabha ticket) दिलाने का प्रलोभन दे रहे हैं. पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य रविंद्र मौर्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Man posing as Union Minister Amit Shah arrested in Barielly  Fraud for Lok Sabha ticke
पुलिस ने गुरुवार ठग को गिरफ्तार किया

तब पता चला कि रविंद्र मौर्य ने अपने एक अन्य साथी शाहिद खान की मदद से गांव के ही रहने वाले हरीश के नाम एक नया सिम खरीदा और उसके बाद प्रोफाइल फोटो में अमित शाह का फोटो लगाकर बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत को खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर 9 बार फोन किया. उसने लोकसभा चुनाव का टिकट दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठने की कोशिश की.

पुलिस की गिरफ्त में आये महाठग रविंद्र मौर्य ने नया सिम से व्हाट्सएप के प्रोफाइल पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की फोटो लगा रखी थी. कॉल आने पर ट्रूकॉलर पर गृह मंत्रालय केंद्र सरकार दिल्ली लिखा हुआ दिखता था. इसने जनवरी में बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत को कई बार फोन किया गया था. नवाबगंज थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार यादव की तहरीर पर रविंद्र मौर्य और उसके साथी शाहिद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और रविंद्र मौर्य को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Man posing as Union Minister Amit Shah arrested in Barielly  Fraud for Lok Sabha ticke
लोकसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास

गांव के रहने वाले युवकों ने बनाया ठगी का गैंग: बरेली के नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार यादव ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के समूहा गांव का रहने वाला रविन्द्र मौर्य ने अपने साथी शाहिद खान के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने का लालच देते थे. इसके बाद उनसे पैसे ऐंठते थे. दोनों आरोपी समूहा गांव के रहने वाले हैं. आरोपी रविंद्र मौर्य का साथी शाहिद खान अभी फरार है. पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- कौन हैं संजय सेठ, जिनको भाजपा ने राज्यसभा चुनाव 2024 में यूपी से बनाया अपना आठवां उम्मीदवार

बरेली: केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर लोकसभा टिकट दिलाने के नाम पर पूर्व विधायक से ठगी करने की कोशिश करने वाले एक शातिर ठग को बरेली के नवाबगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसका दूसरा साथी फरार है. शातिर ठगों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) के नाम से पूर्व विधायक को कई बार फोन किया था. साथ ही टिकट दिलाने का झांसा भी दिया था.

बरेली के नवाबगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि ठगों के गैंग के सदस्य खुद को केंद्रीय मंत्री अमित शाह बताकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को कॉल कर रहे हैं. उनको लोकसभा चुनाव का टिकट (Fraud for Lok Sabha ticket) दिलाने का प्रलोभन दे रहे हैं. पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य रविंद्र मौर्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Man posing as Union Minister Amit Shah arrested in Barielly  Fraud for Lok Sabha ticke
पुलिस ने गुरुवार ठग को गिरफ्तार किया

तब पता चला कि रविंद्र मौर्य ने अपने एक अन्य साथी शाहिद खान की मदद से गांव के ही रहने वाले हरीश के नाम एक नया सिम खरीदा और उसके बाद प्रोफाइल फोटो में अमित शाह का फोटो लगाकर बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत को खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर 9 बार फोन किया. उसने लोकसभा चुनाव का टिकट दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठने की कोशिश की.

पुलिस की गिरफ्त में आये महाठग रविंद्र मौर्य ने नया सिम से व्हाट्सएप के प्रोफाइल पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की फोटो लगा रखी थी. कॉल आने पर ट्रूकॉलर पर गृह मंत्रालय केंद्र सरकार दिल्ली लिखा हुआ दिखता था. इसने जनवरी में बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत को कई बार फोन किया गया था. नवाबगंज थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार यादव की तहरीर पर रविंद्र मौर्य और उसके साथी शाहिद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और रविंद्र मौर्य को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Man posing as Union Minister Amit Shah arrested in Barielly  Fraud for Lok Sabha ticke
लोकसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास

गांव के रहने वाले युवकों ने बनाया ठगी का गैंग: बरेली के नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार यादव ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के समूहा गांव का रहने वाला रविन्द्र मौर्य ने अपने साथी शाहिद खान के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह बनकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने का लालच देते थे. इसके बाद उनसे पैसे ऐंठते थे. दोनों आरोपी समूहा गांव के रहने वाले हैं. आरोपी रविंद्र मौर्य का साथी शाहिद खान अभी फरार है. पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- कौन हैं संजय सेठ, जिनको भाजपा ने राज्यसभा चुनाव 2024 में यूपी से बनाया अपना आठवां उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.