कानपुर: लगभग एक महीने से फरार चल रहे 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश अजय ठाकुर (Criminal Ajay Thakur carrying Rs 1 lakh reward) को बुधवार को दिल्ली से डीसीपी साउथ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें बनायी थीं.
बुधवार को डीसीपी साउथ की टीम को सफलता मिल गयी. आरोपी अजय ठाकुर के ऊपर कानपुर साउथ के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में लगभग 26 मुकदमे दर्ज हैं. अजय ठाकुर, अभय भदौरिया, अर्पित ठाकुर, शिवांग, अभय, टोबो समेत आठ लोगों के साथ मिलकर अपना दल की रैली पर पथराव किया था. इसके बाद से अजय ठाकुर लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में अजय ठाकुर के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
शुरुआत में फरार चल रहे आरोपी अजय पर डीसीपी साउथ ने पहले 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. उसके अन्य साथियों पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया. जैसे-जैसे समय बीतता गया अजय ठाकुर पर इनाम बढ़ता गया. डीसीपी साउथ ने पहले उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. इसके बाद इनाम की रकम बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गयी. अभय भदोरिया की पैरवी भाजपा नेता गजेंद्र सिंह राजावत ने की थी. इसमें उन्होंने डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार से अभद्रता से बात की थी. इस प्रकरण ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
वही गजेंद्र सिंह राजावत के ऊपर भी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की थी. तब से गजेंद्र सिंह राजावत भी फरार है. डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने कहा कि एक लाख रुपये के वांछित इनामी आरोपी अजय ठाकुर को बुधवार को हमारी टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. ( Crime News UP)
ये भी पढ़ें- पंचायत में पत्नी की डेढ़ लाख रुपये कीमत लगायी, वो नहीं हुई राजी तो दिया तीन तलाक