लक्सर/रुद्रपुर: खानपुर थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा है. जिनके पास 150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. उधर, रुद्रपुर में युवक से मारपीट मामले में कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि नशा तस्करों के खिलाफ खानपुर पुलिस ने देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की है. जिसमें पुलिस ने थाना क्षेत्र से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. खानपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने कांस्टेबल त्रेपन सिंह और होमगार्ड अजय कुमार के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है.
जहां मुखबिर की सूचना पर बादशाहपुर गांव में छापेमारी की गई. जहां कच्ची शराब के साथ जोगेंद्र पुत्र तेलूराम और मांगेराम पुत्र दलवीरा को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई कर धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.
रुद्रपुर में युवक पर लाठी डंडों से हमला: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. दबंगों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें युवक जख्मी हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है. कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित तौफिक अहमद निवासी रुद्रपुर ने बताया कि उसके ही गांव के रहने वाले शरीफ, सालिम, नवाब, रेहान का कुछ समय पहले खेत में पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था. जिस कारण आरोपी उसके परिवार से रंजिश रखता है.
बीती 11 अप्रैल को सुबह के समय उसका बेटा जा रहा था. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे शरीफ, सालिम, नवाब और रेहान समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडों जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया. शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने उसके बेटे की जान बचाई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-