विकासनगर: देहरादून जिले में त्यूणी तहसील के दूरस्थ गांव डिरनाड में बुधवार रात को आवासीय छानी (झोपड़ी) में आग लग गई. आग की चपेट में आने दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस टीम मौके पर पंहुची और जांच पड़ताल की.
जानकारी के मुताबिक डिरनाड गांव से करीब 600-700 मीटर दूर कथियान के रहने वाले राजेंद्र खत्री का बगीचा है. बगीचे की रखवाली के लिए राजेंद्र खत्री ने मोहन लाल (49) निवासी ग्राम भरटाड कथियान त्यूणी और गणेश (59) निवासी डिरनाड त्यूणी रख हुआ था. दोनों बगीचे में ही छानी में रहते थे.
बताया जा रहा है कि बुधवार रात को अचानक छानी में आग लग गई और आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. इस मामले में त्यूणी के तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल ने बताया कि ग्राम प्रहरी महेश चौहान ने उन्हें घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद वो टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आग कैसे लगी इसका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
बुजुर्ग दंपति के खोखे में लगी आग: वहीं देहरादून जिले के ही ऋषिकेश में हरिद्वार हाईवे पर नीम करोली मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी बुजुर्ग दंपति की खोखानुमा ठेली में आग लग गई. आग लगने से ठेली के अंदर रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. दमकल विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की है. आग लगने के कारण अभी पता नहीं चले हैं. हालांकि पीड़ित पुष्पा देवी का आरोप है कि ठेली में आग लगी नहीं, बल्कि किसी असामाजिक तत्व ने लगाई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू की जा रही है.
पढ़ें--