ऋषिकेश: उत्तराखंड में आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशों को पुलिस ने ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में खाली पड़े खंडहर से गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने असलहे बरामद किए हैं. साथ ही उनके पास से सोने की चेन और बाइक भी बरामद हुई है. यह चेन उन्होंने मीरा नगर क्षेत्र में छीनी थी.
बदमाशों के पास से असलहे बरामद: कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आईडीपीएल गोल चक्कर के पास ड्यूटी कर रहे चौकी प्रभारी कविंद्र सजवाण को खंडहर में छिपे बदमाशों की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर बाइक सवार दो बदमाश भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर किसी तरह से दबोच लिया. तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक सोने की चेन बरामद हुई.
मीरा नगर में की थी चेन स्नेचिंग: पूछताछ करने पर आरोपियों के पहचान मोहित निवासी बरेली और कुलदीप निवासी हरदोई (यूपी) के रूप में हुई. जो वर्तमान में पुराने रेलवे स्टेशन के पास किराए पर रहते हैं. बदमाशों ने बताया कि सोने के चेन उन्होंने कुछ दिन पहले मीरा नगर में एक युवक से लूटी थी. आज वो फिर से क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
आरोपियों पर चेन लूट मामले में दर्ज है मुकदमा: कोतवाल राजेंद्र खोलिया ने बताया कि चेन लूट के मामले में आरोपियों पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है. बरामद चेन की पहचान भी पीड़ित ने कर ली है. फिलहाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-