ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे - Rudrapur Raw Liquor

Raw Liquor in Rudrapur उधम सिंह नगर एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से टीम ने 340 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया है. इसके अलावा लक्सर से पुलिस ने टायर चुराने वाले दो शातिर चोरों को भी दबोचा है.

Raw Liquor in Rudrapur
कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 5:33 PM IST

रुद्रपुर/लक्सर: रुद्रपुर में एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने 300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, 10 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया है. पुलिस की जांच में 4 अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है. वहीं, लक्सर में दो शातिर चोर ट्रॉली के टायर के साथ पुलिस के हाथ लगे हैं.

दरअसल, बीती देर रात एसओजी और एएनटीएफ टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी रुद्रपुर कोतवाली के बिंदुखेड़ा पुलिया के पास एक संदिग्ध बाइक सवार नजर आया. जब उसे रोका गया तो वो सकपका गया. ऐसे में बाइक में रखे कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें से 100 थैली कच्ची शराब के बरामद हुई.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील मसी निवासी ग्राम हमीदपुर, बिलासपुर, उत्तर प्रदेश बताया. आरोपी सुनील ने बताया कि वो कच्ची शराब की खेप बिंदुखेड़ा निवासी सुखदेव उर्फ सुक्खा की भट्टी से ले कर आ रहा है. जिसके बाद टीम ने बिंदुखेड़ा क्षेत्र स्थित डिबरी नाले के किनारे छापेमारी की.

जहां आरोपी सुखदेव उर्फ सुक्खा निवासी बिंदुखेड़ा की अवैध शराब की भट्टी बरामद हुई. इसके अलावा टीम ने भट्टी के पास चल रही एक अन्य भट्टी में कच्ची शराब निकाल रहे एक आरोपी पूरन सिंह सिंह ग्राम बिन्दुखेडा को भी गिरफ्तार किया गया.

इतना ही नहीं जब टीम ने कुछ दूरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया तो टीम को मौके पर अवैध कच्ची शराब की 6 भट्टियां बरामद हुई. मौके पर चल रही इन 6 भट्टियों में कच्ची शराब बनाई जा रही थी. जिसके बाद टीम ने कच्ची शराब करीब 3 सौ लीटर कब्जे में लेते हुए 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया.

लक्सर में दो शातिर चोर ट्रॉली के टायर के साथ गिरफ्तार: लक्सर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा है. जो एक ट्राली से रिम समेत टायरों को चुराकर एक छोटे हाथी वाहन में रखने जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ चढ़ गए. पुलिस ने वाहन समेत चोरी के माल को जब्त कर दोनों शातिर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दरअसल, डूंगरपुर निवासी राकेश ने बीती 10 मार्च को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पीड़ित राकेश ने बताया था कि उसके डबल टायरा ट्राली के 4 टायर रिम समेत चोरी हो गए हैं. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने थाना क्षेत्र लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर भी मैनुअली जानकारी जुटाई. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नन्दपुर तिराहे के पास से 2 लोगों को गिरफ्तार किया. जो एक छोटे हाथी के पास खड़े होकर आने जाने वाले ट्रैक्टर वालों को रोककर पुराने ट्रॉली टायर/रिम को सस्ते दामों में खरीदने के लिए कह रहे थे.

तलाशी लेने पर दोनों के पास से टायर और छोटा हाथी बरामद किया गया. पुलिस की माने तो आरोपी का नाम जौनी पुत्र विनोद निवासी दरगाहपुर और सय्याद पुत्र जहूर हसन निवासी मोहम्मदपुर, लक्सर है. कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर/लक्सर: रुद्रपुर में एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने 300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, 10 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया है. पुलिस की जांच में 4 अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है. वहीं, लक्सर में दो शातिर चोर ट्रॉली के टायर के साथ पुलिस के हाथ लगे हैं.

दरअसल, बीती देर रात एसओजी और एएनटीएफ टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी रुद्रपुर कोतवाली के बिंदुखेड़ा पुलिया के पास एक संदिग्ध बाइक सवार नजर आया. जब उसे रोका गया तो वो सकपका गया. ऐसे में बाइक में रखे कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें से 100 थैली कच्ची शराब के बरामद हुई.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील मसी निवासी ग्राम हमीदपुर, बिलासपुर, उत्तर प्रदेश बताया. आरोपी सुनील ने बताया कि वो कच्ची शराब की खेप बिंदुखेड़ा निवासी सुखदेव उर्फ सुक्खा की भट्टी से ले कर आ रहा है. जिसके बाद टीम ने बिंदुखेड़ा क्षेत्र स्थित डिबरी नाले के किनारे छापेमारी की.

जहां आरोपी सुखदेव उर्फ सुक्खा निवासी बिंदुखेड़ा की अवैध शराब की भट्टी बरामद हुई. इसके अलावा टीम ने भट्टी के पास चल रही एक अन्य भट्टी में कच्ची शराब निकाल रहे एक आरोपी पूरन सिंह सिंह ग्राम बिन्दुखेडा को भी गिरफ्तार किया गया.

इतना ही नहीं जब टीम ने कुछ दूरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया तो टीम को मौके पर अवैध कच्ची शराब की 6 भट्टियां बरामद हुई. मौके पर चल रही इन 6 भट्टियों में कच्ची शराब बनाई जा रही थी. जिसके बाद टीम ने कच्ची शराब करीब 3 सौ लीटर कब्जे में लेते हुए 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया.

लक्सर में दो शातिर चोर ट्रॉली के टायर के साथ गिरफ्तार: लक्सर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा है. जो एक ट्राली से रिम समेत टायरों को चुराकर एक छोटे हाथी वाहन में रखने जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ चढ़ गए. पुलिस ने वाहन समेत चोरी के माल को जब्त कर दोनों शातिर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दरअसल, डूंगरपुर निवासी राकेश ने बीती 10 मार्च को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पीड़ित राकेश ने बताया था कि उसके डबल टायरा ट्राली के 4 टायर रिम समेत चोरी हो गए हैं. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने थाना क्षेत्र लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर भी मैनुअली जानकारी जुटाई. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नन्दपुर तिराहे के पास से 2 लोगों को गिरफ्तार किया. जो एक छोटे हाथी के पास खड़े होकर आने जाने वाले ट्रैक्टर वालों को रोककर पुराने ट्रॉली टायर/रिम को सस्ते दामों में खरीदने के लिए कह रहे थे.

तलाशी लेने पर दोनों के पास से टायर और छोटा हाथी बरामद किया गया. पुलिस की माने तो आरोपी का नाम जौनी पुत्र विनोद निवासी दरगाहपुर और सय्याद पुत्र जहूर हसन निवासी मोहम्मदपुर, लक्सर है. कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.