पिथौरागढ़: सीमांत जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. बीते देर शाम एक कैंटर वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है.
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक: बताया जा रहा है कि हादसा पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट-बेरीनाग मोटर मार्ग पर हुआ है. जहां एक कैंटर वाहन सामान लेकर आ रहा था, तभी कैंटर वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. घटना की सूचना के बाद बेरीनाग व 112 पेट्रोलिंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया. टीम ने खाई तीन शव बरामद कर लिए हैं. घटना में कैंटर वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. मृतकों में रमेश पालीवाल (26) पुत्र ईश्वरीय दत्त पालीवाल भनोली अल्मोड़ा और दीपक कुमार (28) पुत्र कुवर राम निवासी पल्यूडा सोमेश्वर अल्मोड़ा और अजय कुमार (26) पुत्र लक्ष्मण राम, निवासी गंगोलीहाट की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पढ़ें-सड़क हादसे में ताऊ और भतीजे की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, वाहन चालकों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने 82 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई: एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इन दिनों यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. मिशन मर्यादा के तहत पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत जनपद पिथौरागढ़ के थाना थल पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 65 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत 82 लोगों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई.