मेरठ : प्रेम प्रसंग के बाद पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी. मामले में समझौता कराने के नाम पर एक दरोगा पर 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस युवक का उत्पीड़न कर रही थी. इससे वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. वहीं पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
मामला थाना टीपीनगर क्षेत्र स्थित सिद्धर्थपुरम नई बस्ती का है. यहां मंशाराम अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके 5 बच्चे हैं. इनमें 22 साल का अर्जुन भी था. गुरुवार की शाम को अर्जुन बिना किसी को बताए घर से निकल गया. इसके बाद टीपीनगर रेलवे स्टेशन और क्रॉसिंग के बीच उसने आत्महत्या की कोशिश की. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. लोगों की मदद से अर्जुन को अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उपचार शुरू होने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोग भी आ गए. परिजनों ने पुलिस पर युवक का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली से परेशान होकर ही अर्जुन ने आत्महत्या की है.
युवती से बनाई दूरी तो थाने में दी तहरीर : युवक के भाई ने बताया कि अर्जुन का क्षेत्र की ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के दूसरे युवक से अफेयर की बात उसे पता चली तो उसने युवती से बात करना बंद कर दिया. इसके बाद युवती ने टीपीनगर थाने में अर्जुन के खिलाफ छेड़छाड़ की झूठी तहरीर दे दी. बुधवार को पुलिस ने अर्जुन के साथ मारपीट की. जबरन समझौता करा दिया. समझौते में तय हुआ का कि अर्जुन युवती से शादी करेगा. इसके बाद अर्जुन घर पहुंचा. उसने किसी भी हाल में युवती से शादी से इंकार कर दिया. परिवार का कहना है कि पुलिस के डर से हम लोग भी उसे शादी के लिए मना कर रहे थे. थाने में दरोगा अर्जुन से 80 हजार की रिश्वत मांगी थी. इसी बात को लेकर वह परेशान था. युवती समझौते के नाम पर 10 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी. इससे अर्जुन तनाव में चल रहा था. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस बोली- युवक ने की थी बेवफाई : सीओ ब्रहमपुरी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि युवक और युवती का प्रेम प्रसंग के चलते उनका रिश्ता तय हो गया था. बाद में युवक ने किसी ओर से लड़की से अफेयर की बात कहते हुए रिश्ते से मना कर दिया था. इसी कारण युवती ने उसके खिलाफ तहरीर दी थी. रिश्वत मांगने और युवक का उत्पीड़न करने के आरोप निराधार हैं. फिर भी पुलिस की ओर से जांच कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : व्यासजी तहखाने में पूजा की अनुमति: रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज अजय कृष्ण विश्वेश ने कहा- सभी फैसले न्याय की अवधारणा पर किये