औरैया : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में शनिवार की तड़के तीन डंपर आपस में टकरा गए. हादसे के बाद दो डंपरों में भीषण आग लग गई. दोनों डंपर धू-धू कर जलने लगे. चालक-परिचालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इससे वे जख्मी हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त डंपरों को हटवाया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया.
एक्सप्रेस-वे पर लगा रहा जाम : सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार तड़के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण तीन डंपर आपस में टकरा गए. तीनों वाहन चित्रकूट की तरफ से आ रहे थे. इसके बाद शॉर्ट सर्किट से दो डंपरों में आग लग गई. डंपर में सवार गुरु साहब पुत्र कश्मीर सिंह निवासी हरदोई, कुलदीप सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी हरदोई एवं सुवीर कुमार पुत्र मेवालाल निवासी निवाड़ी मध्य प्रदेश ने कूदकर अपनी जान बचाई. इससे वे घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलवा लिया गया. दमकल ने आग पर काबू पाया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे के बाद तीनों क्षतिग्रस्त डंपरों के सड़क पर होने से एक्सप्रेस-वे जाम लग गया. कोतवाली पुलिस ने उन्हें हटवा कर आवागमन सुचारू करवाया गया.
कोहरे के चलते कल भी हुआ था हादसा : जनपद में शुक्रवार को भी कोहरे की वजह से हुए हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. इस समय पूरे यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह घना कोहरा पड़ने के साथ गलन भी हो रही है. दृश्यता काफी कम होने से चालक वाहनों को सही से देख नहीं पा रहे हैं. इसी की वजह से हादसे हो रहे हैं. मौसम विभाग ने कुछ दिनों के बाद राहत की उम्मीद जताई है, लेकिन जब तक कोहरा पड़ रहा है तब तक वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत नहीं, कोहरा भी ढा रहा सितम; मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा